27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पीरो आयेंगे मुख्यमंत्री

सतर्कता . डीएम व एसपी ने लिया आगमन की तैयारियों का जायजा राम इकबाल वरसी के श्राद्धकर्म में कई दिग्गज राजनेता होंगे शामिल पीरो/आरा : पीरो के गांधी उपनाम से चर्चित जाने- माने समाजवादी नेता, पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्व राम इकबाल वरसी का श्राद्धकर्म रविवार को उनके पैतृक गांव तरारी प्रखंड के वरसी […]

सतर्कता . डीएम व एसपी ने लिया आगमन की तैयारियों का जायजा

राम इकबाल वरसी के श्राद्धकर्म में कई दिग्गज राजनेता होंगे शामिल
पीरो/आरा : पीरो के गांधी उपनाम से चर्चित जाने- माने समाजवादी नेता, पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्व राम इकबाल वरसी का श्राद्धकर्म रविवार को उनके पैतृक गांव तरारी प्रखंड के वरसी में आयोजित होगा़ इस मौके पर आयोजित होनेवाले श्रद्धांजलि सभा में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, अनवर आलम, सरोज यादव, प्रभुनाथ प्रसाद, अरुण यादव, राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, श्याम रजक, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व विधायक रघुपति गोप, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय सहित अन्य कई दिग्गज राजनेता शामिल होंगे़
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां व्यापक तैयारी की जा रही है़ कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड बनाने, पंडाल निर्माण से लेकर अन्य सभी आवश्यक तैयारी शनिवार की देर शाम तक पूरी कर ली गयी है़ चर्चित समाजवादी नेता रामएकबाल वरसी के श्राद्धकर्म में सूबे के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एक ओर जहां महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी को ले काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं, वहीं इसको ले ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है़
सुरक्षा व्यवस्था को ले अलर्ट है प्रशासन : पीरो. सोमवार को वरसी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बिहार के मुख्यमंत्री के आगमन को ले जिला प्रशासन भी गत कई दिनों से पूरी तैयारी में जुटा है़ शनिवार को जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी क्षत्रनील सिंह, एएसपी नक्सल अभियान मो साजिद सहित अन्य अधिकारियों ने वरसी गांव पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियों में लगे अधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये़ डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के उतरने के लिए बनाये गये हेलीपैड, कार्यक्रम के आयोजन स्थल समेत उन सभी स्थलों का पूरा निरीक्षण किया, जहां मुख्यमंत्री के जाने की संभावना है़
यहां कार्यक्रम की तैयारियों के निरीक्षण के लिए अनुमंडल व जिला स्तर के कई अधिकारी शनिवार से ही कैंप किये हुए है़ं कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी अधिकारी विशेष नजर बनाये हुए हैं. मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों व राजनीतिक दिग्गजों के यहां पहुंचने को ले उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे गांव में जहां सशस्त्र बल के जवानों और दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है, वहीं गुप्तचर विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है़
पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी आयेंगे वरसी : पीरो. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी भी रविवार को स्व रामएकबाल वरसी के श्राद्धकर्म के मौके पर आयोजित होनेवाले श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे़ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन स्नेही ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुशील कुमार मोदी वरसी में कार्यक्रम में शामिल हाने के बाद पीरो में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे़
तैयारियों का जायजा लेते डीएम व एसपी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें