30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के गेट पर गंदगी व बदबू से परेशान हैं रेलयात्री

आरा : रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर फैली हुई गंदगी से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ ही दूरी पर निर्माण कराये गये पेशाबखाने से यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ गंदगी और दूसरी तरफ बदबू से यात्री परेशान हो रहे हैं. विदित हो […]

आरा : रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर फैली हुई गंदगी से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ ही दूरी पर निर्माण कराये गये पेशाबखाने से यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ गंदगी और दूसरी तरफ बदबू से यात्री परेशान हो रहे हैं. विदित हो कि रेलवे परिसर के मुख्य द्वार पर पहले से गंदगी फैली हुई थी,

ऊपर से दोनों ओर दुकानदारों के कारण गंदगी और फैल जाती है. इस रास्ते से होकर आने-जानेवाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेलवे प्रशासन फैली हुई गंदगी को साफ कराने में अहम भूमिका नहीं निभा रही है. दूसरी ओर रेलवे प्रशासन के द्वारा निर्माण कराये गये पेशाबखाने से निकलनेवाली बदबू से यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री नाक पर रूमाल रख कर प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं.

इस संदर्भ में यात्री राकेश कुमार हलचल ने बताया कि पटना के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देनेवाला आरा स्टेशन की स्थिति काफी बदहाल है. कागजों पर आरा स्टेशन का खूब विकास होता है, लेकिन धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है. वहीं यात्री निरज कुमार ने बताया कि एक तरफ गंदगी, तो दूसरी तरफ पेशाबखाने से यात्रियों का आना-जाना दुश्वार हुआ है. लगता ही नहीं है कि पेशाबखाने को रेलवे प्रशासन कभी साफ भी कराता है. अगर साफ-सफाई होती, तो इतनी बदबू वहां से नहीं निकलती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें