आरा : रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर फैली हुई गंदगी से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ ही दूरी पर निर्माण कराये गये पेशाबखाने से यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ गंदगी और दूसरी तरफ बदबू से यात्री परेशान हो रहे हैं. विदित हो कि रेलवे परिसर के मुख्य द्वार पर पहले से गंदगी फैली हुई थी,
ऊपर से दोनों ओर दुकानदारों के कारण गंदगी और फैल जाती है. इस रास्ते से होकर आने-जानेवाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेलवे प्रशासन फैली हुई गंदगी को साफ कराने में अहम भूमिका नहीं निभा रही है. दूसरी ओर रेलवे प्रशासन के द्वारा निर्माण कराये गये पेशाबखाने से निकलनेवाली बदबू से यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री नाक पर रूमाल रख कर प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं.