21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम जोड़ने में करें सहयोग

पहल. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की बैठक गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रशासनिक तैयारी शुरू आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के […]

पहल. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की बैठक

गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रशासनिक तैयारी शुरू
आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें सभी अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
सात व 14 को बूथ पर बीएलओ पढ़ेंगे निर्वाचक सूची : बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सात एवं 14 अक्तूबर को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मतदाता सूची को पढ़ेंगे. इस दौरान दोहरी प्रविष्टि, रिपिट इपिक, मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता व खराब गुणवत्ता वाले छायाचित्रों को चिह्नित कर सूची तैयार करेंगे.
16 व 23 को चलाया जायेगा विशेष अभियान : डीएम ने कहा कि 16 व 23 अक्तूबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर प्रात: नौ बजे से संध्या चार बजे तक उपस्थित रहकर लोगों से दावा व आपत्ति प्राप्त करेंगे. सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में प्रारूप छह, सात व आठ तथा आठ क उपलब्ध रहेगा.
बीएलओ कंट्रोल टेबल का करेंगे सुधार : सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों का पता सुधारने के लिए लोगों से आवेदन प्राप्त करें. साथ ही आवेदन के माध्यम से बीएलओ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के संज्ञान में लायेंगे. विदित हो कि विधानसभा चुनाव-2015 के दौरान पाया गया है कि बहुत से मतदान केंद्रों का पता गलत है.
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं ने लिया भाग
विधानसभावार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी किये गये नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को नामित किया गया है. 192 संदेश विधानसभा के लिए एसडीओ सदर नवदीप शुक्ला, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नामित किये गये हैं. इसी प्रकार 193 बड़हरा के लिए अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, 194 आरा के लिए डीसीएलआर आरा बुद्ध प्रकाश, 195 अगिआंव के लिए डीसीएलआर पीरो प्रभाष कुमार,
196 तरारी के लिए एसडीओ पीरो सुमन कुमार, 197 जगदीशपुर के लिए एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद तथा 198 शाहपुर के लिए डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नामित किया गया है. वहीं, दूसरी ओर गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आयुक्त मगध प्रमंडल गया को नियुक्त किया गया है,
जबकि सहायक निर्वाचक पदाधिकारी डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव होंगे. इधर, स्नातक का मतदाता बनने के लिए स्नातक पास युवक प्रपत्र 18 में आवेदन करेंगे. वहीं, शिक्षक के मतदाता बनने के लिए प्रपत्र 19 में आवेदन करेंगे. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एक नजर में
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एक अक्तूबर, दावा व आपत्ति दाखिल करने की अवधि एक से 31 अक्तूबर तक
ग्रामसभा में मतदाता सूची को पढ़ा जाना तथा नामों का सत्यापन सात व 14 अक्तूबर को
विशेष अभियान 16 व 23 अक्तूबर को
दावा व आपत्तियों का निष्पादन 30 नवंबर से
निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें