लालकेश्वर के शागिर्द निकले भोजपुर में भी
Advertisement
मान्यता घोटाले की जांच की आंच पहुंची भोजपुर
लालकेश्वर के शागिर्द निकले भोजपुर में भी आरा : बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाले मान्यता घोटाले की जांच में भोजपुर में भी 12 संबद्धता प्राप्त विद्यालय व कॉलेज मानक पर खरे नहीं उतरे हैं. कई कॉलेजों के पास अपनी जमीन ही नहीं है तो कई विद्यालयों की जमीन पर खेती हो […]
आरा : बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाले मान्यता घोटाले की जांच में भोजपुर में भी 12 संबद्धता प्राप्त विद्यालय व कॉलेज मानक पर खरे नहीं उतरे हैं. कई कॉलेजों के पास अपनी जमीन ही नहीं है तो कई विद्यालयों की जमीन पर खेती हो रही थी. संसाधनों से लेकर पढ़ाई और शिक्षकों की नियुक्ति, सब कुछ कागजों पर ही है. इन विद्यालयों व कॉलेजों की मान्यता पूर्व अध्यक्ष डॉ लालकेश्वर प्रसाद सिंह के कार्यकाल में मिली थी. जब उपविकास आयुक्त इनायत खान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम इन स्कूलों की जांच करने पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ.
12 विद्यालय व कॉलेजों में दो ही मिले अपनी जमीन पर : भोजपुर जिले में 12 विद्यालय व कॉलेजों में से कोई भी अपने अस्तित्व में नहीं है. जो मानक को धता बता रहे हैं. 12 में से केवल दो ही विद्यालय व कॉलेज अपनी जमीन पर संचालित हैं. बाकी 10 कागजों पर ही चल रहे हैं. इन विद्यालय व कॉलेजों में मूलभूत संरचना से लेकर सब कुछ सिर्फ कागज पर ही संचालित हो रहे हैं.
ये दो कॉलेज ही अपनी जमीन पर, लेकिन मानक पर खरे नहीं : जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि शक्ति प्रसाद सिंह बालिका उच्च विद्यालय, दलीपपुर तथा नंद कुमार सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू विद्यालय लोहारी टोला ही अपनी जमीन पर संचालित हैं, लेकिन मानक के अनुसार अस्तित्व में नहीं हैं.
बोर्ड से दो सत्रों के लिए मिली थी मान्यता : इन 12 विद्यालय व कॉलेजों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सत्र 2014-16 तथा सत्र 2015-17 के लिए मान्यता मिली थी.
क्या कहते हैं डीएम
बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जांच टीम का गठन किया गया था. जांच टीम की रिपोर्ट को आवश्यक कार्रवाई के लिए बोर्ड के अध्यक्ष को भेज दिया गया है.
डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, जिलाधिकारी
इन 10 विद्यालय व कॉलेजों का अस्तित्व ही नहीं
1. रामकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनदिया
2. शहीद राजनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैगा
3. करीमन ओझा बेभनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहजौली
4. वीर कुंवर सिंह प्लस टू माध्यमिक विद्यालय, शिवपुर, जगदीशपुर.
5. एसएन ज्ञान निकेतन प्लस टू पब्लिक स्कूल, भेलाई रोड, विष्णुनगर.
6. प्रगति उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहिया.
7. सर्वविद्या प्लस टू स्तरीय उच्च विद्यालय, चांदी.
8. वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय शिवपुर, जगदीशपुर.
9. मंगल प्रसाद सिंह प्लस टू स्तरीय विद्यालय, एकौना
10. मंगल प्रसाद सिंह प्लस टू स्तरीय विद्यालय, बलिगांव.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement