आरा : सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक मासूम की मौत हो गयी. परिजन दो दिनों से मासूम को लेकर कभी चिकित्सक के पास, तो कभी एसएनसीयू वार्ड में दौड़ते रहे. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सीएस के सामने जम कर हंगामा किया.
Advertisement
नहीं हुआ बच्चे का इलाज मौत के बाद हंगामा
आरा : सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक मासूम की मौत हो गयी. परिजन दो दिनों से मासूम को लेकर कभी चिकित्सक के पास, तो कभी एसएनसीयू वार्ड में दौड़ते रहे. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सीएस के सामने जम कर हंगामा किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले […]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के बेनिया गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी प्रीति देवी ने पीरो रेफरल अस्पताल में सोमवार की रात्रि सुंदर से बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की तबीयत थोड़ी गड़बड़ी हुई, तो पीरो रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन मंगलवार को सदर अस्पताल लाये और चार घंटे तक चिकित्सक का इंतजार करते रहे. इसके बाद लापरवाही के कारण मासूम की जान चली गयी.
परिजनों का आरोप है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. जब उसे सदर अस्पताल, आरा लाया गया था. तब तक बच्चा सुरक्षित था उसे बार-बार दिखाने के लिए चिकित्सक के पास दौड़ लगायी लेकिन चिकित्सक ने नहीं देखा. इसके कारण बच्चे की जान चली गयी. मासूम के नाना शिव कुमार चौधरी ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही से यह घटना घटी है.
इसके बाद काफी देर तक परिजन हंगामा करते रहे. सीएस के सामने प्रदर्शन भी किया. बाद में अस्पताल के कर्मचारियों एवं कुछ मरीजों के परिजनों ने समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement