आरा : बक्सर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस की एस सात बोगी में एयरफोर्स के जवान अंकित द्विवेदी ने मुंगेर जिले के तारापुर गांव के एमटेक के छात्र मनीष कुमार पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. ट्रेन में स्कॉर्ट कर रही आरपीएफ ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और नॉन स्टॉप ट्रेन को आरा में रुकवा कर राजकीय रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी छात्र को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
पुलिस के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जाता रहा है. लड़की के दूसरे ब्वाय फ्रेंड ने घटना को अंजाम दिया, जो कि एयरफोर्स बेंगलुरु में तैनात है. पुलिस ने आरोपित को कब्जे में लेकर लड़की से भी घंटों पूछताछ की, तो पता चला कि पहला प्रेमी वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. इसी बात को लेकर ट्रेन में लड़की और पहले प्रेमी में कहा-सुनी हुई, तो दूसरे प्रेमी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि जख्मी छात्र लड़की के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही उसका कपड़ा फाड़ने लगा था. इसके बाद विवाद बढ़ गया.