चरपोखरी : थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला गांव के समीप बुधवार देर रात आरा-सासाराम रेल खंड पर रेलवे ट्रैक पर सोय दो युवकों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलवे लाइन के किनारे मछली मारने के लिए चिलमन लगाया था. जहां बुधवार की रात मछली मारने के इंतजार करते-करते युवक रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे.
इसी बीच युवकों को गहरी नींद आ गई और वह ट्रैक पर सोय रह गए. तबतक सासाराम से चलकर आरा तक जाने वाली सवारी गाड़ी रात में गुजर रही थी, जिससे दोनों युवक कट गए. बताया जाता है कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक में एक ध्यानी टोला गांव निवासी कन्हैया सिंह का 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार और दूसरा गडहनी बाजार स्थित बर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र गयासुद्दीन अंसारी बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम दोनों घर से खाना खाने के बाद वहां के लिए निकले थे. गुरुवार को सुबह जब ग्रामीण उधर पहुंचे, तो दोनों को ट्रैक पर कटा देखा गया, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा भेजा गया. घटना के बाद से गांव सहित क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है. ध्यानी टोला गांव और गडहनी में सन्नाटा पसरा हुआ है.