22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम के बीच गौरवान्वित हुआ भोजपुर

उडी आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में पीरो का लाल अशोक भी हुआ शहीद रोते बिलखते शहीद अशोक की मां, भाभी व पत्नी. आरा : जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर रविवार की अहले सुबह पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा किये गये का कायरतापूर्ण हमले में शहीद होनेवाले देश के 17 लालों […]

उडी आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में पीरो का लाल अशोक भी हुआ शहीद

रोते बिलखते शहीद अशोक की मां, भाभी व पत्नी.
आरा : जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर रविवार की अहले सुबह पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा किये गये का कायरतापूर्ण हमले में शहीद होनेवाले देश के 17 लालों में पीरो का एक लाल अशोक कुमार सिंह भी शामिल हैं. मूल रूप से पीरो प्रखंड के जितौरा पंचायत अंतर्गत रकटू टोला निवासी जगनारायण सिंह का पुत्र अशोक कुमार सिंह छह बिहार रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत थे, जिन्हें वर्तमान में आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उरी में तैनात किया गया था. 41 वर्षीय अशोक बचपन से ही देश सेवा की भावना से लबरेज थे और अपने परिवार में चली आ रही परंपरा के अनुसार सन 1992 में बिहार के दानापुर स्थित आर्मी कैंप में छह बिहार रेजिमेंट में बतौर सिपाही बहाल हुए थे़
सेना में बहाली के बाद अपनी मेहनत और लगन के बल पर अशोक ने हवलदार का पद हासिल किया और लगातार देश सेवा में लगे रहे़ सेना में अपनी सेवा के दौरान अशोक ने कई मौकों पर अपनी कुशलता और वीरता का परिचय देते हुए देश के दुश्मनों को धुल चटाया़ रविवार को देश की रक्षा की जिम्मेवारी संभालते हुए अपनी शहादत देनेवाले अशोक पर उनके परिवार और गांव के लोग ही नहीं, बल्कि पूरा देश गर्व कर रहा है. अशोक की शहादत पर जहां उनका पूरा परिवार गमगीन है, वहीं अशोक के बूढ़े पिता जग नारायण सिंह और माता रजमुना देवी को बेटे की शहादत पर गर्व है.
पत्नी व दोनों बेटों के साथ शहीद अशोक
रोती-बिलखती मां व पत्नी संगीता.
देश सेवा में जुटा है अशोक का पूरा परिवार
बड़े भाई कामता सिंह छह सितंबर, 1986 को राजस्थान में हुए थे शहीद
बूढ़े पिता जग नारायण सिंह व माता रजमुना देवी को बेटों की शहादत पर गर्व है
शव वाराणसी पहुंचा, आज आयेगा गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें