आरा : पाक आतंकवादियों द्वारा हमले में शहीद हुए जवान अशोक कुमार का शव मंगलवार को करीब 12 बजे दिन में उनके गांव जितौरा आने की संभावना है. अभी उनका शव उरी से लाकर बीएचयू वाराणसी में रखा गया है. शहीद जवान अशोक कुमार के दो भतीजे सेना में ही हैं. उनकी पोस्टिंग उधमपुर में है. उधमपुर से दोनों मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे. जबकि उनका बेटा दानापुर कैंट में पदस्थापित हैं, जो दानापुर से अपने गांव आ चुके हैं. इसके बाद शहीद जवान के शव को भोजपुर जिला के रकटू टोला गांव में लाया जायेगा.
Advertisement
बीएचयू में रखा गया पार्थिव शरीर, आज 12 बजे दिन में पहुंचने की उम्मीद
आरा : पाक आतंकवादियों द्वारा हमले में शहीद हुए जवान अशोक कुमार का शव मंगलवार को करीब 12 बजे दिन में उनके गांव जितौरा आने की संभावना है. अभी उनका शव उरी से लाकर बीएचयू वाराणसी में रखा गया है. शहीद जवान अशोक कुमार के दो भतीजे सेना में ही हैं. उनकी पोस्टिंग उधमपुर में […]
दाह-संस्कार रकटू टोला में ही होगा : शहीद अशोक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव रकटू टोला में लाया जायेगा, जहां सेना व पुलिस के जवान अंतिम सलामी देंगे. रकटू टोला में ही शहीद का दाह संस्कार किया जायेगा. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह ने दी.
दाह संस्कार में शामिल होंगे दानापुर कैंट के अधिकारी : शहीद अशोक के दाह संस्कार में भाग लेने दानापुर के अधिकारी भी आयेंगे, जहां उनकी देखरेख में शहीद को सलामी दी जायेगी और इसके बाद दाह संस्कार किया जायेगा.
पत्नी संग शहीद अशोक
बड़ा बेटा विशाल ले रहा दानापुर में सेना की ट्रेनिंग
कश्मीर के उड़ी में सेना के बेश कैंप में आतंकवादियों के हमले में शहीद अशोक कुमार सिंह का बड़ा बेटा विशाल फिलहाल सेना में ट्रेनिंग कर रहा है, जबकि दूसरा बेटा विकास घर पर ही है. अशोक सिंह के बड़े भाई कामता सिंह राजस्थान में हुए आतंकी हमले में 1986 में शहीद हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement