23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण ढंग से सिपाही भरती परीक्षा संपन्न

आरा : कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, बिहार सरकार में कक्षपाल की रिक्तियों के विरुद्ध अध्यक्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा मुख्यालय स्थित 23 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा में 16105 परीक्षार्थी शामिल हुए. एक पाली में आयोजित इस परीक्षा को कदाचाररहित माहौल में संपन्न कराने को […]

आरा : कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, बिहार सरकार में कक्षपाल की रिक्तियों के विरुद्ध अध्यक्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा मुख्यालय स्थित 23 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

परीक्षा में 16105 परीक्षार्थी शामिल हुए. एक पाली में आयोजित इस परीक्षा को कदाचाररहित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 12 जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जबकि 5 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. बतादें कि सभी केंद्राधीक्षकों को प्रशासन द्वारा निदेश दिया गया था कि परीक्षा में कदाचार की स्थिति उत्पन्न होने पर सीधे केन्द्राधीक्षक जिम्मेदार होंगे.
इसको लेकर छात्रों की तलाशी भी ली गयी. काफी सख्त माहौल में परीक्षा का संचालन किया गया एवं एक- एक परीक्षार्थियों की जांच की गयी. अधिकारियों के तत्परता एवं कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य के कारण जहां एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. पकड़ा गया परीक्षार्थी सुमंजय कुमार अपने भाई प्रदीप कुमार के जगह पर परीक्षा दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें