आरा : नगर के चंदवा के दलित बस्ती में डायरिया से दर्जनों बच्चे, महिला व पुरुष पीड़ित हैं. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी चंदवा सहित कई स्थानों से डायरिया के मरीजों को लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सोमवार को भी चंदवा की दलित बस्ती से डायरिया के मरीजों का आना जारी रहा.
लगातार बढ़ रहे डायरिया के मरीजों से परेशान सदर अस्पताल के सीएस डॉक्टर रासबिहारी तथा डीएस डॉक्टर सतीश कुमार सिन्हा ने चिकित्सकों के साथ विशेष बैठक कर टीम भेजने का निर्णय लिया. सोमवार को जितेंद्र मुसहर की 30 वर्षीय पत्नी बुधिया देवी लालबाबू राम का 8 वर्षीय पुत्र टूना, चेतराम का 6 वर्षीय पुत्र पवन कुमार तथा एक साल की बीजयंती कुमारी की तबियत खराब होने लगी, तो आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया.