सोया था घर में और मूसलधार बारिश से गिर पड़ी घर की दीवार
Advertisement
पति की गयी जान, पत्नी गंभीर
सोया था घर में और मूसलधार बारिश से गिर पड़ी घर की दीवार दुधमुंहां बच्चा भी जख्मी कोइलवर : बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश के कारण चांदी थाना अंतर्गत नरवीरपुर पंचायत के बैजनाथ टोला में मिट्टी के मकान की दीवार गिर जाने से जहां पति की मौत हो गयी. वहीं, पत्नी व दो […]
दुधमुंहां बच्चा भी जख्मी
कोइलवर : बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश के कारण चांदी थाना अंतर्गत नरवीरपुर पंचायत के बैजनाथ टोला में मिट्टी के मकान की दीवार गिर जाने से जहां पति की मौत हो गयी. वहीं, पत्नी व दो माह बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदी थाने के नरवीरपुर पंचायत के बैजनाथ टोला निवासी जयनंदन सिंह उर्फ गोरख महतो का 26 वर्षीय पुत्र चंदन उर्फ ऋतु अपने पत्नी पूनम व दो माह के बच्चे के साथ घर में सो रहा था कि तभी भारी बारिश के कारण मिट्टी से बनी दीवार गिर पड़ी. दीवार गिरते ही सो रहे पति, पत्नी व बच्चे मलबे में दब गये.
घंटा भर प्रयास करने के बाद ग्रामीणों ने बेसुध पड़े दंपति व बच्चे को बाहर निकाला तथा कोइलवर पीएचसी ले गये, जहां उपचार के क्रम पति चंदन की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल पत्नी पूनम व दुधमुंहे बच्चे को आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पूनम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जबकि बच्चा खतरे से बाहर है.
सात घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव
इलाज के क्रम में लगभग साढ़े छह बजे हुई चंदन की मौत के बाद मृतक के परिजन कोइलवर पीएचसी में रोते-बिलखते रहे. चांदी पुलिस से जल्दी कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने का अनुरोध करते रहे, लेकिन पुलिस-प्रशासन को कागजी कार्रवाई करने में लगभग सात घंटे का समय लग गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस प्रशासन से अब तक कोई सहयोग नहीं मिला है. परिजनों ने बताया कि बीडीओ साहब के प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने के कारण पारिवारिक लाभ मिलने में सात घंटे लग गये. बाद में हो हंगामे की स्थिति देख मृतक के पिता जयनंदन सिंह को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार व कबीर अंत्येष्टि का चेक प्रखंड कार्यालय बुला कर दिया गया. ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन पर मनमानी व उदासीनता का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement