Advertisement
डीजल अनुदान मद में प्रखंडों को दो करोड़ 56 लाख की राशि आवंटित
आरा : खरीफ मौसम में सुखाड़ से निबटने को लेकर कृषि विभाग ने डीजल अनुदान मद में सभी प्रखंडों के लिए दो करोड़ 56 लाख 83 हजार 126 रुपये की राशि आवंटित कर दी. राशि आवंटन के महीनों बीत गये, लेकिन अब तक किसी भी प्रखंड में डीजल अनुदान मद में एक रुपये का भी […]
आरा : खरीफ मौसम में सुखाड़ से निबटने को लेकर कृषि विभाग ने डीजल अनुदान मद में सभी प्रखंडों के लिए दो करोड़ 56 लाख 83 हजार 126 रुपये की राशि आवंटित कर दी. राशि आवंटन के महीनों बीत गये, लेकिन अब तक किसी भी प्रखंड में डीजल अनुदान मद में एक रुपये का भी वितरण नहीं किया गया है. जबकि डीजल अनुदान को लेकर जिले में अब तक 1501 आवेदन किसानों से प्राप्त हुए हैं.
बावजूद इसके अब तक डीजल अनुदान को लेकर प्राप्त आवेदनों में से एक भी आवेदनों को स्वीकृत नहीं किया गया है.प्रखंडवार आवंटित राशि : कृषि विभाग ने जिले के लिए डीजल अनुदान मद में दो करोड़ 56 लाख 83 हजार 126 रुपये की राशि आवंटित की है. इसमें आरा प्रखंड के लिए 954741 रुपये, उदवंतनगर प्रखंड के लिए 2545217, संदेश प्रखंड के लिए 1404100, सहार प्रखंड के लिए 1875181, अगिआंव प्रखंड के लिए 1932352, पीरो प्रखंड के लिए 3784665, तरारी प्रखंड के लिए 3327304, चरपोखरी प्रखंड के लिए 1831732, गडहनी प्रखंड के लिए 2069560, जगदीशपुर प्रखंड के लिए 4070515, शाहपुर प्रखंड के लिए 451645, बड़हरा प्रखंड के लिए 348738, कोईलवर प्रखंड के लिए 1087376 तथा बिहिया प्रखंड के लिए 1529874 रुपये की राशि शामिल है.
अब तक प्रखंडों से प्राप्त हुए 1501 आवेदन : डीजल अनुदान को लेकर जिले के 1501 किसानों ने अब तक आवेदन दिया है. जिसमें संदेश प्रखंड के 236, उदवंतनगर प्रखंड के 141, सहार प्रखंड के 115, अगिआंव प्रखंड के 125, पीरो प्रखंड के 134 , तरारी प्रखंड के 203, चरपोखरी प्रखंड के 131, गड़हनी प्रखंड के 131, जगदीशपुर प्रखंड के 255 तथा बिहिया प्रखंड 56 किसान शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement