आरा : जिले में आयी भयावह बाढ़ से सब्जी की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. शायद ही कहीं सब्जी की खेती बची है. इससे आरा नगर सहित पूरे जिले में सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इससे गृहिणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. भोजन में सब्जी की मात्रा काफी घट गयी है.
Advertisement
सब्जी की फसल हुई बरबाद महंगाई ने पकड़ी रफ्तार
आरा : जिले में आयी भयावह बाढ़ से सब्जी की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. शायद ही कहीं सब्जी की खेती बची है. इससे आरा नगर सहित पूरे जिले में सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इससे गृहिणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. भोजन में सब्जी की मात्रा काफी घट गयी […]
आरा नगर में सब्जियों की आवक हुई कम : बाढ़ की स्थिति से आरा नगर का संपर्क कई प्रखंडों से टूट जाने के कारण सब्जियों की आपूर्ति नगर में दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है. आरा नगर में प्रखंडों से आनेवाली सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे वाहनों का चलना ठप हो गया है. इससे बाहर से नगर में सब्जी की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं.
मांग की अपेक्षा आपूर्ति बहुत कम : लगभग चार लाख की आबादी वाले आरा नगर में सब्जी की जितनी मांग है, उसके अनुपात में सब्जी की आपूर्ति बहुत ही कम हो रही है. इससे लोगों के लिए सब्जी की खरीदारी करना काफी कठिन हो गया है. सब्जियों के ठेले व दुकानें भी कम ही दिखायी दे रही है.
पानी से नष्ट हुई सब्जी की फसल : बाढ़ के पानी से खेतों में लगी सब्जी की फसल नष्ट हो गयी है. बहुत कम मात्रा में सब्जी की फसल बची है. जो फसल बची है, उसमें भी फल काफी कम संख्या में निकल रहे हैं.
यहां बिकती हैं सब्जियां : आरा नगर के सब्जी गोला, स्टेशन से सटे सरकारी बस स्टैंड के पास, नवादा तिराहा पर, चंदवा मोड़, पकड़ी चौक, शिवगंज, बाजार समिति आदि मुख्य जगहों पर सब्जियों की बिक्री होती है.
काफी कम संख्या में दिख रहे सब्जी के ठेले : नगर में सामान्य दिनों की अपेक्षा सब्जियों के ठेले व सब्जी की दुकानें भी कम संख्या में दिख रही हैं. यह जिले में आयी बाढ़ का परिणाम है.
सब्जियों की कमी से महंगाई ने पकड़ी रफ्तार : बाढ़ से सब्जी की फसल के नष्ट होने से दाम आसमान छूने लगे हैं. सामान्य दिनों की अपेक्षा ढाई से तीन गुणा सब्जियां महंगी हो गयी हैं. इससे गृहिणियों को काफी परेशानी हो रही है. उनका घरेलू बजट काफी डगमगा गया है. भोजन में सब्जियों की मात्रा भी कम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement