कोइलवर : कोइलवर प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जैसे- जैसे बाढ़ का पानी नीचे उत्तर रहा है, आम जनजीवन पटरियों पर लौटने की ओर अग्रसर हो रहा है. प्रशासन अभी भी बाढ़पीडितों की राहत के लिए जी जान से लगा है. प्रभात खबर की टीम मंगलवार को जब कोईलवर प्रखंड की कायमनगर पंचायत के ज्ञानपुर बांध पर दोपहर 2:30 में पहुंची,
तो राहत शिविर में लोगों को खाना खिलाया जा रहा था. राहत शिविर के प्रभारी कृषि पदाधिकारी राजेश चौधरी कार्यरत कर्मियों को हिदायत देते हुए मिले. पूछने पर बताया कि तक़रीबन 700 लोगों को दोनों समय भोजन कराया जा रहा है. शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि यहां 10 शौचालय, दो चापाकल व आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं, साथ ही मेडिकल कैंप भी उपलब्ध है.