23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल बीमार, कैसे हो इलाज

उपकरणों एवं दवाओं के अभाव में नहीं हो रहा है समुचित इलाज आरा : जिले का सबसे बड़ा सदर अस्पताल में उपकरणों एवं दवाओं के अभाव में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. पूरे जिले से लोग आशा के साथ अस्पताल में अच्छे उपचार की आशा में आते हैं, पर यहां आने […]

उपकरणों एवं दवाओं के अभाव में नहीं हो रहा है समुचित इलाज

आरा : जिले का सबसे बड़ा सदर अस्पताल में उपकरणों एवं दवाओं के अभाव में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. पूरे जिले से लोग आशा के साथ अस्पताल में अच्छे उपचार की आशा में आते हैं, पर यहां आने के बाद अस्पताल की सच्चाई जान कर उन्हें काफी निराशा होती है तथा मरीज काफी आक्रोश व्यक्त करते हैं.
सर्जिकल उपकरणों की है कमी : अस्पताल में सर्जिकल उपकरणों की काफी कमी है. इससे कई तरह का ऑपरेशन संभव नहीं हो पाते हैं. यहां तक की निडिल होल्डर की भी कमी है. स्पाइनल निडिल तथा एनाविल हेवी की कमी है. कई सर्जिकल उपकरणों के उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों के ऑपरेशन में कठिनाई होती है. इस कारण इन्हें बड़े अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता है,इससे मरीजों को काफी आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती है. मरीज के ऑपरेशन के पहले उसे बेहोश करना जरूरी होता है. बिना बेहोश किये ऑपरेशन करना संभव नहीं है.
इतना महत्वपूर्ण कार्य के लिए दवा उपलब्ध नहीं होना सरकारी दावे की पोल खोल देता है.
दवा की भी है काफी कमी : ऑपरेशन में उपयोग होने वाली कई दवाओं का अस्पताल में काफी अभाव रहता है. अति महत्वपूर्ण एंटीबायोटिक दवाएं काफी कम मात्रा में उपलब्ध रहती हैं. कभी-कभी तो उपलब्ध भी नहीं रहती है. इमरजेंसी ड्रग भी उपलब्ध नहीं रहता है.
मरीजों के ऑपरेशन के समय टेटभेक की सूई अत्यंत आवश्यक है. पर यह काफी कम मात्रा में उपलब्ध होती है. ऑपरेशन थियेटर में मरीजों के ऑपरेशन के समय महत्वपूर्ण सुच्योर मटेरियल का भी अभाव रहता है, जिससे मरीजों की जान पर खतरा बना रहता है.
मेजर ऑपरेशन की नहीं है व्यवस्था : एनस्थेसिया मेजर ऑपरेशन के लिए अति आवश्यक होता है. पर अस्पताल में इसकी उपलब्धता नहीं होने के कारण मेजर ऑपरेशन नहीं हो पाता. वहीं रिजनल एनस्थेसिया की भी कमी है तथा आइवी एनस्थेसिया, जो सरकार द्वारा प्रतिबंधित है, केवल अस्पतालों को उपलब्ध होना चाहिए. वह भी उपलब्ध नहीं हो पाता है. इससे जिले के मरीजों को बेहतर इलाज एवं मेजर ऑपरेशन के लिए बाहर जाना पड़ता है.
ऑपरेशन के लिए जरूरी हैं आधुनिक मशीनें : आइएसओ 9001 : 2008 प्रमाणित सदर अस्पताल में अभी भी कई मशीनें पुरानी है. जबकि सफल एवं उचित ऑपरेशन के लिए नयी एवं आधुनिक मशीनों की आवश्यकता है.
चादर एवं परदों की नहीं होती है सफाई : अस्पताल में चादर एवं परदों की सफाई मरीजों के लिए अति आवश्यक है. ऑपरेशन के दौरान किसी तरह का इनफेक्शन नहीं हो, इसलिए साफ-सफाई होनी चाहिए. सर्जरी के दौरान लगाये जाने वाले परदे तथा चादर की स्थिति ठीक नहीं है. उनकी सफाई नहीं की जाती है. इसे लेकर मरीजों में काफी आक्रोश है.
मरीजों को हो रही है परेशानी
ऑपरेशन थियेटर.
क्या कहते हैं मरीज व उनके परिजन
मेरी बेटी का ऑपरेशन कराना है, पर यहां ऑपरेशन का सामान नहीं है. मजबूरन बाहर जाना पड़ेगा.
मनोरमा देवी
अस्पताल में ऑपरेशन का सामान उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है. प्राइवेट क्लिनिक में काफी पैसा लगता है. मैं गरीब आदमी हूं, कहां से पैसा लाऊंगा.
मंगल राम
ऑपरेशन के लिए अस्पताल में सामान उपलब्ध नहीं होने से हमलोगों को काफी कठिनाई हो रही है. सामान उपलब्ध कराया जाना चाहिए. बाहर से खरीद कर सामान देना पड़ता है.
परशुराम पांडेय
टेटभेक की दवा भी उपलब्ध नहीं रहती है, इससे खतरा बना रहता है. अस्पताल में यह सूई अविलंब उपलब्ध करायी जानी चाहिए.
फोटो नं 25 -संजय यादव
क्या कहते हैं अधिकारी
दवाएं उपलब्ध रहती हैं. ऑपरेशन के उपकरण भी हैं. मेजर ऑपरेशन के लिए उपकरणों की कमी है. मंगाने का प्रयास किया जा रहा है. आने के बाद जिले के मरीजों को सुविधा प्रदान की जायेगी.
डॉ सतीश प्रसाद सिन्हा
डीएस, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें