ऑटो में छुपा कर लायी जा रही थी शराब
Advertisement
167 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी धराये
ऑटो में छुपा कर लायी जा रही थी शराब आरा : नवादा थाने के जीरो माइल के समीप सोमवार को नवादा थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर ऑटो में छुपा कर 167 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहे दो लोगों को धर दबोचा. अचानक पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों […]
आरा : नवादा थाने के जीरो माइल के समीप सोमवार को नवादा थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर ऑटो में छुपा कर 167 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहे दो लोगों को धर दबोचा. अचानक पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह नवादा थाने पहुंचे और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, सोमवार को भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को सूचना मिली कि जीरो माइल पर एक ऑटो रिक्शा में छुपा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बिक्री के लिए जा रही है.
इसके बाद पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल एएसपी अभियान मोहम्मद साजिद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद के नेतृत्व में की छापेमारी में ऑटो के अंदर बैग में छुपा कर रखी गयी 167 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी तथा शराब के धंधे में लिप्त दो कारोबारियों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एएसपी अभियान ने बताया कि पकड़े गये शराब कारोबारियों के पास से 100 बोतल आरएस व 67 बोतल मैकडोवेल की शराब मिली है. उन्होंने बताया कि उदवंतनगर के कसाप से तस्करी कर शराब लायी जा रही थी. पकड़ा गया एक कारोबारी नवादा थाने के मौलाबाग निवासी राहुल प्रसाद है, जबकि दूसरा बिंदटोली का रहनेवाला अनिल यादव है. छापेमारी में एएसपी अभियान मोहम्मद साजिद, प्रशिक्षु डीएसपी रेशु कृष्ण, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, दरोगा सुनील कुमार, क्राॅस मोबाइल जवान समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement