Advertisement
छात्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया
कोइलवर : कोइलवर थाने के मथुरापुर में एक छात्र का शव आम के पेड़ से लटका मिला, जिसकी पहचान मथुरापुर निवासी अशोक सिंह का 18 वर्षीय पुत्र युवराज उर्फ डुलडुल के रूप में की गयी. युवक इंटर का छात्र बताया जाता है. इधर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को […]
कोइलवर : कोइलवर थाने के मथुरापुर में एक छात्र का शव आम के पेड़ से लटका मिला, जिसकी पहचान मथुरापुर निवासी अशोक सिंह का 18 वर्षीय पुत्र युवराज उर्फ डुलडुल के रूप में की गयी. युवक इंटर का छात्र बताया जाता है. इधर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कोइलवर थाने के मथुरापुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र 15 अगस्त की देर शाम से लापता था. लापता होने के दो दिन बाद युवक का शव मथुरापुर गांव से 100 मीटर दक्षिण आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला.
शव से आ रही थी दुर्गंध
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो शव से दुर्गंध आ रही थी. शव देख कर लग रहा था कि गायब होने के दिन ही उसकी हत्या कर दी गयी होगी. बाद में शव को पास के बगीचे में लाकर पेड़ पर लटकाया गया होगा. शव के गले में चमड़े का बेल्ट लगा कर पेड़ से टांगा गया था. शरीर पर गहरे चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस की माने, तो हत्या कहीं और कर शव को पेड़ पर लाकर लटकाया गया है.
दो दिन पूर्व हुई थी मापीट
15 अगस्त को गांधी टोला के एक कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल से वीडियो रिकाॅर्डिंग को लेकर मामला गहराया था, जिसके बाद युवराज के साथ चंदवा के कुछ लोगों ने मारपीट की थी. बाद में उसके पिता अशोक के साथ भी मारपीट की गयी थी. उसी दिन देर शाम को घर से युवक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने युवराज की काफी खोजबीन भी की़, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया. सूत्रों की माने, तो युवक का हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. युवक का पास के ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आठ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
युवराज की हत्या में आठ लोगों को नामजद किया गया है. मृतक के चाचा रंजीत सिंह ने कोइलवर थाने में खेसरहियां पंचायत के चंदवा के रहनेवाले आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गांव में पसरा सन्नाटा
युवराज के दो दिनों से घर नहीं पहुंचने पर मां बेटे के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन, बुधवार की सुबह मां सुनीता देवी को अपने पुत्र की हत्या की सूचना मिली, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मामूली कहा-सुनी में लोगों ने उसकी हत्या कर दी. इधर, मृतक के पिता भी एक कोने में बैठ सिसकते नजर आये. उन्हें गांव के लोग सांत्वना दे रहे थे. युवराज की हत्या के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
एक माह में तीसरी हत्या
एक माह के अंदर क्षेत्र में यह तीसरी हत्या हुई है. विगत 21 जुलाई को कोइलवर थाने के पचरूखिया गांव के बधार में हुई पोस्टमास्टर धीरेंद्र सिंह की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि 29 जुलाई को कोइलवर व बड़हरा थाने की सीमा पर कोल्हरामपुर के रामज्ञान साव का पुत्र गुरुदेव उर्फ लीची की हत्या कर दी गयी.
सीमा क्षेत्र को लेकर दोनों थानों की पुलिस तीन घंटे तक उलझी रही. बाद में एसडीपीओ के आदेश के बाद बड़हरा थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसमें आरोपितों ने सरेंडर भी कर दिया था. वहीं, पंद्रह दिनों बाद कोइलवर थाने के मथुरापुर में एक युवक की हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement