कार्रवाई. देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी, पकड़े गये छह संचालक
Advertisement
17 युवतियां व महिलाएं हिरासत में
कार्रवाई. देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी, पकड़े गये छह संचालक गिरफ्तार युवतियों व महिलाओं को विदेश भेजने की तैयारी में थे संचालक आरा : नगर थाने के गोपाली चौक स्थित चकला घर में कम उम्र की लड़कियों को बहला-फुसला कर अनैतिक कार्य कराने की सूचना पर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह द्वारा गठित टीम ने […]
गिरफ्तार युवतियों व महिलाओं को विदेश भेजने की तैयारी में थे संचालक
आरा : नगर थाने के गोपाली चौक स्थित चकला घर में कम उम्र की लड़कियों को बहला-फुसला कर अनैतिक कार्य कराने की सूचना पर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर छह संचालकों को धर दबोचा, साथ में 17 युवतियां व महिलाओं को पुलिस ने अनैतिक कार्य करने के आरोप में हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से शनिवार की देर शाम अफरातफरी का माहौल कायम रहा. नगर थाने में गिरफ्तार कर लाये गये सभी संचालकों से पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने खुद पूछताछ की.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को सूचना मिली थी कि नगर थाने के गोपाली चौक स्थित चकला घर में कम उम्र की लडकियों से बहला-फुसला कर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने एएसपी अभियान मो साजिद के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें सदर एसडीपीओ संजय कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी रेशू कृष्ण, महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, आरक्षी शिव कुमार एवं पप्पू कुमार के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने छह संचालकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें उदवंतनगर के गोपाल सिंह का पुत्र राजू कुमार,
पटना जिले के मनेर के बैजू ठाकुर के पुत्र संटू कुमार, महादेवा के मगहिया टोला के कामता प्रसाद के पुत्र विनोद प्रसाद, पीरो के तिलाठ के विजेंद्र राय के पुत्र रवि राय, उदवंतनगर के रामदेव सिंह के पुत्र मुरारी कुमार तथा मगहिया टोला महादेवा के रामजी प्रसाद शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने 17 महिलाओं एवं युवतियों को भी दबोचा है. घटना के तुरंत बाद पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह टाउन थाना पहुंचे और सभी गिरफ्तार संचालकों से पूछताछ की.
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
छापेमारी के दौरान हिरासत में ली गयीं महिलाएं व युवतियां. महिलाओं को ले जाते पुलिसकर्मी.
प्रशिक्षु डीएसपी ने संभाली थी कमान
पुलिस की टीम को यह पता था कि चकला घरों में प्रवेश करने का मतलब है, बड़े पैमाने पर विरोध होगा. पुलिस टीम में ज्यादातर पुरुष ही थे. ऐसे में प्रशिक्षु डीएसपी रेशू कृष्ण एवं महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने कमान संभाला. सबसे पहले प्रशिक्षु डीएसपी रेशू कृष्ण चकला घर में घुस कर जांच की, तो अनैतिक कार्य में संलिप्त कई महिलाओं को धर दबोचा.
पुलिस सभी महिलाओं व युवतियों की अनैतिक कार्यों की जांच कर रही है.
छापेमारी के दौरान हिरासत में ली गयीं महिलाएं व युवतियां. महिलाओं को ले जाते पुलिसकर्मी.
छापेमारी के दौरान पुलिस को सुननी पड़ीं गालियां
यह पहली बार था, जब बाटा शोरूम के पास बने चकला घरों में पुलिस ने इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी की. इस दौरान कई महिलाओं ने पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. कई ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की तक किया. कुछ को तो महिलाओं के विरोध के कारण छोड़ना पड़ा. एक महिला तो गोद में छोटा बच्चा लिये छोड़ने की धमकी दी, नहीं तो बच्चा को फेंक देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement