आरा : धोबहा ओपी थाने के कडरा-बलुआ गांव में विषाक्त दूध पीने से एक ही परिवार के चार बच्चों की स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने पहले ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज कराने का प्रयास किया, मगर हालत और बिगडने लगी. आनन-फानन में सभी को सदर अपस्ताल में भरती कराया गया.
कडरा-बलुआ गांव में बुधवार की देर रात दूध पीने के दौरान विजय कुमार के आठ वर्षीय मनु प्रसाद, नौ वर्षीय दिलीप कुमार, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी सहित चार बच्चों की हालत खराब होने लगी. परिजनों ने जब जांच की और देखा कि दूध के बरतन में छिपकली मरी हुई थी.