10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पिस्टल के साथ सिपाही का बेटा व फौजिया का भाई धराया

बालू घाट पर हुए गैंगवार में शामिल छह आरोपित पकड़े गये आरा/पटना : काेइलवर के बालू घाट पर हुए गैंगवार में अब पटना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगवार में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें उमाशंकर उर्फ सिपाही का बेटा व फौजिया का भाई भी शामिल है. उनके कब्जे […]

बालू घाट पर हुए गैंगवार में शामिल छह आरोपित पकड़े गये

आरा/पटना : काेइलवर के बालू घाट पर हुए गैंगवार में अब पटना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगवार में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें उमाशंकर उर्फ सिपाही का बेटा व फौजिया का भाई भी शामिल है. उनके कब्जे से तीन पिस्टल और सात कारतूस बरामद किये गये हैं. वहीं फौजिया और सिपाही की खोजबीन तेजी से की जा रही है. यहां बता दें कि पटना-आरा के सीमावर्ती इलाके में मौजूद चौरासी व सुअरमरवां घाट पर अवैध बालू उत्खनन में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए गोलियां चलाने वाले दोनों गैंग के लोग पुलिस ऑपरेशन के भय से अंडरग्राउंड हो गये हैं.
वहीं दोनों जिलों की पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त सर्च अभियान से अपराधी गुट में खलबली मची हुई है. पुलिस फौजिया के भाई व सिपाही के बेटे की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. यह समझा जा रहा है कि पुलिस बहुत जल्द दोनों गैंग के सरगना को भी पकड़ लेगी. बताया जाता है कि इन लोगों में ही फौजिया का भाई भी है. पकड़े गये लोगों से पुलिस ने गहराई से पूछताछ की है. पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर दावा है कि सभी बड़े अपराधी जल्द पकड़ लिये जायेंगे.
इधर, पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर सोन दियारा क्षेत्र गोलीकांड में पुलिस द्वारा कुख्यात फौजी के बेटे व भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बिहटा थाना पुलिस अपने साथ ले गयी है. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह खुद कर रहे थे. बिहटा थानाध्यक्ष के अलावा बड़हरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय, कोईलवर थानाध्यक्ष संजय शंकर शामिल थे.
ज्ञात हो कि 31 जुलाई को सोन दियारा क्षेत्र में 75 एकड जमीन को लेकर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में फौजी गिरोह और सिपाही गिरोह के बीच जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. वहीं दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये थे. इस घटना के बाद सोन के दियारा इलाके में पटना एसएसपी मनु महाराज व भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने संयुक्त सर्च अभियान चला कर 20 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सर्च अभियान के तहत अवैध बालू खनन में लगी चार नावें व दर्जन भर पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया था.
पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपितों की सूची
पकड़े गये लोगों में फौजिया गुट से कृष्णा सिंह, अभिमन्यु सिंह, नीरज सिंह (निवासी फरना लहवर, आरा) तथा सिपाही गुट से रामबाबू राय, सिपाही का पुत्र अनिल कुमार (निवासी ब्रह्मचारी, मनेर) तथा शशि कुमार (गौरैया स्थान, मनेर) शामिल हैं.
पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपितों की सूची
पकड़े गये लोगों में फौजिया गुट से कृष्णा सिंह, अभिमन्यु सिंह, नीरज सिंह (निवासी फरना लहवर, आरा) तथा सिपाही गुट से रामबाबू राय, सिपाही का पुत्र अनिल कुमार (निवासी ब्रह्मचारी, मनेर) तथा शशि कुमार (गौरैया स्थान, मनेर) शामिल हैं.
मनेर व कोइलवर इलाके में चल रहा है पुलिस का सर्च अभियान
दोनों सरगना को जल्द पकड़ने का पुलिस ने किया दावा
सभी को बिहटा थाने की पुलिस ले गयी साथ
फौजिया-सिपाही को गिरफ्तार करना चुनौती
पुलिस के सामने इस गैंगवार को लेकर दोहरी चुनौती है. एक तो दोनों गुटों के सरगना को गिरफ्तार करना तथा अपराधियों के पास मौजूद एके-47 जैसे हथियार को बरामद करना है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें