17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षण का केंद्र बने मौनिया बाबा

सैकड़ों भक्तों के साथ भुइपरी करते मौनिया बाबा ने बरमेश्वरनाथ को जलाभिषेक किया प्रत्येक वर्ष बक्सर से भुइपरी करते आते हैं ब्रह्मपुर : बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार की देर रात मौनिया बाबा ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बक्सर से भुइपरी करते हुए बाबा बरमेश्वरनाथ का जलाभिषेक किये. उन्हें देखने के लिए […]

सैकड़ों भक्तों के साथ भुइपरी करते मौनिया बाबा ने बरमेश्वरनाथ को जलाभिषेक किया

प्रत्येक वर्ष बक्सर से भुइपरी करते आते हैं
ब्रह्मपुर : बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार की देर रात मौनिया बाबा ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बक्सर से भुइपरी करते हुए बाबा बरमेश्वरनाथ का जलाभिषेक किये. उन्हें देखने के लिए सड़क के अगल-बगल लोगों की भीड़ लगी थी़ सिंहनपुरा कुंडेश्वर स्थान मठ के महंत श्री-श्री 1008 देवी दास उर्फ मौनिया बाबा विगत कई सालों से भुइपरी करते हुए बाबा बरमेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन के महीने में प्रत्येक साल मौनिया बाबा भक्तों के आकषर्ण का केंद्र रहते हैं.
बाबा के साथ सैकड़ों समर्थक गाजे-बाजे के साथ चलते है़ं 24 जुलाई को रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर भुइपरी करते हुए दो अगस्त को उनकी यात्रा 10 दिन के कठिन परिश्रम के साथ संपन्न हुआ. उनके सुविधापूर्ण जलार्पण के लिए प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किये थे़ हाथी-घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने उनका दर्शन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें