23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृशक्ति संघ आठ को करेगा धरना-प्रदर्शन

आरा : राष्ट्रीय आदर्श मातृशक्ति महासंघ द्वारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फेकार अली की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसका संचालन सरस्वती कुशवाहा ने किया. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के रसोइयों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व सुझाव रखें. बैठक में प्रदेश […]

आरा : राष्ट्रीय आदर्श मातृशक्ति महासंघ द्वारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फेकार अली की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसका संचालन सरस्वती कुशवाहा ने किया. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के रसोइयों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

इसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व सुझाव रखें. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में महासंघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से व्यापक आंदोलन चला कर सड़क से लेकर संसद तक रसोइयों की ज्वलंत समस्याओं से लोकतंत्र के चारों स्तंभों को अवगत कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.

इसी क्रम में आठ अगस्त को भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन एवं 28 सितंबर से पटना में आयोजित आमरण अनशन तथा 24 अक्तूबर से संसद मार्ग, नयी दिल्ली में राष्ट्रव्यापी धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय हुआ. भोजपुर में आयोजित धरना-प्रदर्शन को लेकर सदर एसडीओ को एक ज्ञापन सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें