27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 संकुल समन्वयकों ने नहीं जमा की बाल पंजी रिपोर्ट

आरा : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पकड़ संकुल समन्वयकों पर ढीली पड़ती जा रही है. यही कारण है कि विभाग के अधिकारी के अल्टीमेटम के बाद भी जिले के 159 संकुल समन्वयकों में से 42 ने 23 जुलाई तक जिला कार्यालय में रिपोर्ट जमा नहीं की है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मो […]

आरा : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पकड़ संकुल समन्वयकों पर ढीली पड़ती जा रही है. यही कारण है कि विभाग के अधिकारी के अल्टीमेटम के बाद भी जिले के 159 संकुल समन्वयकों में से 42 ने 23 जुलाई तक जिला कार्यालय में रिपोर्ट जमा नहीं की है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मो इरशाद अंसारी ने 10 जुलाई की बैठक में जिले के 159 संकुल समन्वयकों से मुहिम पंजी, बाल पंजी, विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का नामांकन तथा ईंट भट्ठों पर पलायित बच्चों की विवरणी 23 जुलाई तक जमा करने को कहा था. निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी 42 संकुल समन्वयकों ने विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन जमा नहीं किया है. 62 संकुल समन्वयकों ने जो रिपोर्ट जमा किये हैं, उनमें 6-14 आयु वर्ग के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का नामांकन शून्य दिखाया गया है. ऐसे में लगता है कि घर बैठे प्रतिवेदन तैयार की गयी है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अगिआंव, आरा, बडहरा, चरपोखरी, गडहनी, कोइलवर, सहार तथा शाहपुर प्रखंड के शिक्षा प्रदाधिकारी तथा साधनसेवी से स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों का शून्य प्रतिवेदन देने वाले संकुलों की स्थलीय जांच कर आवश्यक अनुशंसा के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
डीपीओ ने आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड साधनसेवियों से पूछा स्पष्टीकरण
विद्यालय में बैठ कर तैयार कर दी जिले की बाल पंजी
इन्होंने नहीं सौंपी रिपोर्ट
जिले के 42 संकुल समन्वयकों ने बाल पंजी और मुहिम पंजी की रिपोर्ट नहीं सौंपी है. इनमें खोपिरा, नारायणपुर, डिलिया, अजीमाबाद, बगही, रतनडीह, बुनियादी अगिआंव, सारंगपुर, न्यू पुलिस लाइन, हेमतपुर, जमीरा, चौक आरा, छिनेगांव, ख्वासपुर, नथमलपुर, चातर पूर्वी, मुकुंदपुर, मलौर, मनैनी, सारोपुर, सियाडीह, चरपोखरी, मानसागर, पसौर, गडहनी, असलान, बहादुरपुर, करनौल, चांदी, सहंगी, बागवां, बलिगांव, हदियाबाग, खेसरहिया, धनछुआ, पेरहाप, अंधारी, नवादा, बरूही, चौरी, कोसिहर, हतीमगंज तथा लालू डेरा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें