भाजपा ने निकाला जुलूस
Advertisement
पटना व नालंदा में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने का विरोध
भाजपा ने निकाला जुलूस शाहपुर : पटना एवं नालंदा में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के विरोध में शाहपुर के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता भुअर ओझा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे के साथ कर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर उच्च विद्यालय के […]
शाहपुर : पटना एवं नालंदा में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के विरोध में शाहपुर के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता भुअर ओझा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे के साथ कर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर उच्च विद्यालय के समीप एकत्रित होकर सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार एवं पैदल मार्च करते हुए शाहपुर एनएच 84, पुरानी बाजार, ब्लॉक रोड, सरना भरौली पथ सहित कई पथों से गुजरते हुए नारे लगाते हुए शाहपुर थाना चौक के समीप कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे के साथ पाकिस्तानी झंडे को जलाया गया.
कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता भुअर ओझा ने कहा कि भारत में रह कर जो पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं, उन्हें भारत में रहने का नहीं है. यदि भारत में रहना है तो भारतीय तहजीब एवं भारतीय संविधान के दायरे में ही रहना होगा. लोगों को संबोधित करनेवालों में प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र शर्मा, महामंत्री चंदन पांडे,पप्पू राय, रवींद्र ओझा, तुषार कांत त्रिपाठी तथा संजय पांडे रहे.
वहीं दूसरी ओर भाजपा द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के विरोध में शाहपुर में निकाले गये जुलूस को प्रशासन द्वारा शाहपुर से आगे शोभीटोला के समीप रोक दिया गया. इस कारण भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध व्यापक आक्रोश है. इधर एसडीएम जगदीशपुर बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि जुलूस निकालने के लिए किसी तरह का आदेश नहीं लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement