Advertisement
ट्रेनों की सही जानकारी नहीं देने से यात्रियों ने किया हंगामा
आरा : रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक पर स्थित पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ पूछताछ काउंटर पर हंगामा करने के बाद शिकायत करने के लिए स्टेशन मास्टर के कक्ष में गये, जहां यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा. पूछताछ […]
आरा : रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक पर स्थित पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ पूछताछ काउंटर पर हंगामा करने के बाद शिकायत करने के लिए स्टेशन मास्टर के कक्ष में गये, जहां यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा. पूछताछ काउंटर के अंदर बैठे कर्मियों ने नाराज यात्रियों को शांत कराया.
रेल सूत्रों के अनुसार पूछताछ काउंटर पर आये दिन तकनीकी खराबी आने के कारण रेलवे कर्मचारी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं लिख पाते हैं, जिसको लेकर यात्री हंगामा करते हैं. हंगामे को देखते हुए कर्मचारी ट्रेनों की सही जानकारी लेकर बोर्ड पर लिख कर यात्रियों का गुस्सा शांत कर देते हैं, लेकिन कंप्यूटर में जो तकनीकी खराबी होती है, उसे रेलवे प्रशासन द्वारा दूर नहीं किया जाता है. पूछताछ काउंटर को दुरुस्त किया जाये, इसके लिए दैनिक यात्री कई बार लिखित आवेदन देकर स्टेशन मास्टर से ठीक कराने की गुहार लगा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement