बिहिया : बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे युवक से शुक्रवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने रुपये लूटने का प्रयास किया. परंतु युवक के साहस के कारण बाइक सवार लुटेरों को अपनी बाइक छोड़ कर भागना पड़ा. घटना बिहिया-जगदीशपुर रोड में पावर सब स्टेशन बिहिया के समीप घटित हुई. जानकारी के अनुसार गैमन इंडिया कंपनी में काम करनेवाले बिहिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी पिन्टू ठाकुर शुक्रवार को बिहिया नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख सात हजार रुपये निकाल कर बिहिया से ऑटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे़
इसी दौरान पावर सबस्टेशन के समीप अपाची बाईक पर सवार दो लूटेरों ने ऑटो के पास बाईक सटाकर रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. परंतु युवक ने अपना बैग नहीं छोड़ा़ बाइक सवार अपराधियों द्वारा बैग छिनने का पुन: प्रयास करने पर युवक ने बैग से हीं उन्हें झटका दिया,
जिससे बाइक समेत अपराधी सड़क पर गिर पड़े़ इसी दौरान स्थानीय लोग जुटने लगे जिससे अपराधियों ने पीछे से आ रही एक अन्य बाइक पर सवार अपने गुट के दो अन्य लोगों के साथ वहां से भाग निकले़ मामले को लेकर पिन्टू ठाकुर द्वारा स्थानीय थाना व एसपी को सूचना दी गयी़ बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लुटेरों की बाइक को जब्त कर लिया़ पुलिस जब्त की गयी बाइक के आधार पर अपराधियों का सुराग तलाश रही है़