कोइलवर,चांदी : पति- पत्नी के बीच कहासुनी ने ऐसा तूल पकड़ा कि आग लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना कोइलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव की है़. जानकारी के अनुसार कोइलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा निवासी बैजनाथ चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र करन चौधरी व उसकी 20 वर्षीया पत्नी चंदा देवी के बीच गुरुवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे कुछ आपसी कहा-सुनी हुई और कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा कि पत्नी ने कमरे में रखे केरोसिन को खुद पर उड़ेल कर आग लगा ली और पति को भी जकड़ लिया,
जिससे करन व चंदा बुरी तरह से आग की चपेट में आ गये़. वहीं अपने बड़े भाई के साथ ही कमरे में सोये सात वर्षीय अंशु भी इसकी चपेट में आ गया़. आग की लपटों ने जैसे ही दोनों को अपने आगोश में ले लिया कि अंदर बंद कमरे से करन के जान बचाने की चीख- पुकार बाहर आने लगी़. अपने बेटे की चीख पुकार की आवाज सुन शौच से वापस आ रहे पिता बैधनाथ चौधरी ने कमरे से निकल रहे धुएं व आग की लपटों को देख घर के अन्य परिजनों के साथ बंद कमरे का दरवाजा तोड़ आग से बुरी तरह झुलसे