मामला व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड का
Advertisement
चारों अभियुक्तों को पुलिस ने लिया दो दिनों के रिमांड पर
मामला व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड का आरा : युवा व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड में जेल में बंद चारों अभियुक्तों को कांड के अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर दो दिन के रिमांड पर लिया. पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में एक आवेदन दिया था कि युवा व्यवसाई मुन्ना सांईं की हत्या के मामले में स्थानीय मंडलकारा […]
आरा : युवा व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड में जेल में बंद चारों अभियुक्तों को कांड के अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर दो दिन के रिमांड पर लिया. पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में एक आवेदन दिया था कि युवा व्यवसाई मुन्ना सांईं की हत्या के मामले में स्थानीय मंडलकारा में बंद चारों अभियुक्तों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया गया था. सीजेएम वीडी राय ने अभियुक्त नेपाली उर्फ रवींद्र ,सोनू ,
सन्नी व चंदन को आवेदन के आलोक में पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि कोर्ट के आदेश बाद चारों अभियुक्तों को जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया. गौरतलब हो कि इस कांड में नेपाली उर्फ रवींद्र उसका भाई सोनू , सन्नी और साला चंदन स्थानीय मंडलकारा में बंद है.
इन चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर इस कांड में नेपाली की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आयी थी कि उसके भाई सोनू ने मुन्ना सांईं को गोली मारी थी. इसके बाद फरार सोनू प्रसाद ने सोमवार को आरा कोर्ट में सरेंडर किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement