आरा : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बखरिया गांव के समीप अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने ट्यूशन जाने के इंतजार में बस के लिए खड़े एक छात्रा व दो छात्र को कुचल दिया़ इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने सवारी गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया़ इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और स्थानीय लोगों ने दूसरे वाहन का इंतजाम किया और सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया़ चिकित्सकों के अनुसार छात्रा की स्थिति चिंताजनक है़
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप सैदपुर निवासी छोटे लाल यादव के 13 वर्षीय पुत्र सोनाधारी कुमार, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के निर्मल पुर निवासी संतोष कुमार की 13 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी तथा सैदपुर निवासी स्व दिनानाथ साह के 14 वर्षीय पुत्र रघुनंदन खडे थे, तभी विपरित दिशा से सवारी गाड़ी आयी और उन्हें कुचलते हुए निकल गयी़ तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया़