17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन

स्वचालित सीढ़ी और फुट ओवर ब्रिज के लिए रेल मंत्रालय ने राशि की दी स्वीकृति सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफाॅर्म को बनाया जायेगा आधुनिक आरा : ग्रेड ए में शामिल किये जाने के बाद रेलवे ने आरा स्टेशन को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है. रेल मंत्रालय ने एक स्वचालित सीढ़ी और एक फुट […]

स्वचालित सीढ़ी और फुट ओवर ब्रिज के लिए रेल मंत्रालय ने राशि की दी स्वीकृति

सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफाॅर्म को बनाया जायेगा आधुनिक
आरा : ग्रेड ए में शामिल किये जाने के बाद रेलवे ने आरा स्टेशन को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है. रेल मंत्रालय ने एक स्वचालित सीढ़ी और एक फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए राशि की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. स्टेशन को ग्रेड ए मानक के अनुसार आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा.
सर्कुलेटिंग एरिया में बनेंगे वाहन स्टैंड : स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को आधुनिक बनाया जायेगा. इस एरिया में वाहन स्टैंड होंगे, जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों के अलग-अलग स्टैंड होंगे. इससे रेलवे परिसर चकाचक हो जायेगा और यात्रियों को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
डिस्पले बोर्ड और कोच इंडीकेटर लगेंगे : रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से आधुनिक डिस्पले बोर्ड और कोच इंडीकेटर लगाये जायेंगे, ताकि यात्रियों को ट्रेन आने के समय भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. लोग अपने कोच के अनुसार कोच इंडीकेटर के सामने रहेंगे और वहीं से ट्रेन पकड़ेंगे.
पांच रुपये में मिलेगा मिनरल वाटर : रेलवे स्टेशन पे वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. इस मशीन के लगने के बाद पांच रुपये में यात्रियों को एक लीटर शुद्ध मिनरल वाटर मिलेगा. इसकी कवायद जल्द ही स्टेशन पर शुरू की जा रही है.
राजस्व के मामले में तीसरे पायदान पर है आरा स्टेशन : दानापुर मंडल में आरा स्टेशन राजस्व के मामले में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर पटना जंक्शन, दूसरे पर राजेंद्र नगर टर्मिनल तथा तीसरे स्थान पर आरा स्टेशन है.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक ने कहा कि आरा स्टेशन को हाइटेक बनाने की प्रक्रिया जारी है. रेल मंत्रालय द्वारा स्वचालित सीढ़ी और फुट ओवर ब्रिज बनाने को लेकर राशि की स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द ही बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें