आरा : शांति समिति की बैठक में रविवार को नवादा थाने में कई बातों पर विशेष चर्चा की गयी़ बैठक की अध्यक्षता नवादा थानाध्यक्ष संजय शंकर ने की़ इस दौरान उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से यह कहा कि अपने-अपने मुहल्लों में लोगों से मिल कर आपसी भाईचारा बनाये रखने पर बल दे़, ताकि प्रेम व भाईचारे का यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके़ बैठक के दौरान महापौर सुनील कुमार, वार्ड पार्षद अमरेंद्र चौबे, पुष्पा कुशवाहा के अलावे कई समिति के सदस्य उपस्थित थे़ वहीं दूसरी ओर नगर थाने में थानाध्यक्ष सत्येंद्र साही की अध्यक्षता में शांति समिति की विशेष बैठक हुई़ इसमें शांतिपूर्ण ढंग से पवित्र त्योहार ईद मनाने पर विशेष चर्चा की गयी.
Advertisement
शांति समिति की बैठक में ईद सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील
आरा : शांति समिति की बैठक में रविवार को नवादा थाने में कई बातों पर विशेष चर्चा की गयी़ बैठक की अध्यक्षता नवादा थानाध्यक्ष संजय शंकर ने की़ इस दौरान उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से यह कहा कि अपने-अपने मुहल्लों में लोगों से मिल कर आपसी भाईचारा बनाये रखने पर बल दे़, ताकि प्रेम […]
थानाध्यक्ष सत्येंद्र साही ने समिति के लोगों से यह कहा कि प्रेम व भाईचारे का पूर्व मिल-जुल कर मनाये़ उन्होंने बताया कि असामजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो़ उन्होंने शांति समिति के लोगों से अपील की कि मुहल्ले के लोगों से मिल कर उन्हें जागरूक करे़ं इस अवसर पर शांति समिति के सारे सदस्य उपस्थित थे़
लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतर रहे राजनीतिक दल
बिहिया़ : नगर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएन सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद वर्मा ने कहा कि आज कोई भी राजनीतिक दल लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. इस अवसर पर नित्यानंद पाठक, बालयोगेश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह, कालिका सिंह, सत्यनारायण यादव, बसंत वर्मा, राजवल्लभ राम, राजू चौधरी, सलामुद्दीन अंसारी, आशुतोष पाण्डेय, राघो जी, डॉ रामाकांत सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement