लोगों की समस्या सुन कर किया निबटारा
कोइलवर/चांदी़ : स्थानीय सांसद आरके सिंह आज शुक्रवार को सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोइलवर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने विशुनपुर, भगवतपुर, कोसीहान, गोपालपुर, लोदीपुर समेत अन्य गांवों के लोगों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनीं व उसके निराकरण पर चर्चा की गयी.
कई समस्याओं से संबंधित पदाधिकरियों से बात कर उनका ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया़ सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों ने सांसद के समक्ष बिजली, पानी, सड़क, नाली, गली, सिंचाई आदि से संबंधित मूलभूत समस्याओं को रखा़
वहीं लगभग सभी गांवों में किसानों ने एक स्वर से खेतों तक बिजली पहुंचाने व ट्यूबवेल लगाने की मांग रखी़ इधर गोपाल पंचायत के एक गांव में लोगों ने सांसद के समक्ष खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलनेवाली सुविधाओं की बंदरबांट की बात उठायी़ लोगों का कहना था कि गांव के गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन- केरोसिन से वंचित होना पड़ रहा है. जबकि खेतिहर संभ्रांत व अमीर लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकारी मुलाजिमों की मिलीभगत से इस योजना के तहत मजे लूट रहे है़
ग्रामीणों के इस आरोप के बाद सांसद श्री सिंह ने कार्यक्रम स्थल से ही जिलाधिकारी को फोन लगा कर सांसद की अध्यक्षता में गठित सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक रखने को कहा, ताकि पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हो सके़ इधर लोदीपुर मठ आश्रम पर एस भी प्लस टू विद्यालय में सांसद का स्वागत किया गया़ इस मौके पर अंगद सिंह, संतोष सिंह, कमलेशदत पांडेय, विजय सिंह, संजय शर्मा, प्रेम शंकर दूबे, रिंकु, संतोष, चंद्रभूषण, तुलसी पंडित, अखिलेश समेत दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही़
ब्लू प्रिंट तैयार करने का निर्देश : कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से खास बातचीत में एक प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि कोइलवर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संबंधित पदाधिकारियों को ब्लू प्रिंट तैयार करने का निर्देश दिया गया है़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण हर हाल में कोइलवर में ही होगा़ साथ ही बताया कि हमारी ख्वाहिश आरा लोकसभा क्षेत्र को मॉडल बनाने की है़
कोइलवर में सोन नद पर पुराने पुल के समानांतर नये पुल, जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नहरों का जीर्णोद्धार व पक्कीकरण मेरे मुख्य एजेंडों में था. जो अब फलीभूत होने की ओर अग्रसर है़ श्री सिंह ने कहा कि जिले के डेढ़ुआ पंप नहर योजना को जल्द ही शुरू कराया जायेगा़