30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरती अध्यक्ष व फूलवंती उपाध्यक्ष

महागंठबंधन दलों में चुनाव को लेकर आपसी कलह सतह पर दिखा आरती ने अशोक को सात मतों के अंतर से हराया, सुशीला पर फूलवंती रही भारी उपाध्यक्ष पद को लेकर राजद खेमे के विधायक आमने-सामने चुनाव के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध आरा : विद्या भवन के सभागार में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच […]

महागंठबंधन दलों में चुनाव को लेकर आपसी कलह सतह पर दिखा
आरती ने अशोक को सात मतों के अंतर से हराया, सुशीला पर फूलवंती रही भारी
उपाध्यक्ष पद को लेकर राजद खेमे के विधायक आमने-सामने
चुनाव के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध
आरा : विद्या भवन के सभागार में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के चुनाव के पूर्व जिला पर्षद के 31 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया. इसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गयी. निर्वाचन के फलस्वरूप जिला पर्षद के अध्यक्ष पद पर आरती देवी और उपाध्यक्ष पद पर फूलवंती देवी निर्वाचित घोषित की गयीं.
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी आरती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार को सात मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद की कुरसी पर कब्जा जमाया़ आरती देवी को 19 मत प्राप्त हुए, जबकि अशोक राम 12 मत ही प्राप्त कर सके. इसी प्रकार, उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में फूलवंती देवी को 17 मत तथा सुशीला देवी को 13 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार फूलवंती देवी ने चार मतों के अंतर से सुशीला देवी को पराजित कर दिया. एक मत पत्र बिल्कुल खाली निकला. इस पर किसी ने भी अपना मत किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं दिया था. उपाध्यक्ष पद की दोनों प्रत्याशी राजद विधायकों के संबंधी थे. उपाध्यक्ष पद का चुनाव हारने वाली प्रत्याशी सुशीला देवी बड़हरा विधायक सरोज यादव की पत्नी हैं. वहीं उपाध्यक्ष बनने वाली फूलवंती देवी रिश्ते में संदेश विधायक अरुण कुमार यादव की चचेरी भावह हैं.
चुनाव में 31 सदस्यों ने लिया हिस्सा : जिला पर्षद अध्यक्ष के चुनाव में 31 मत वैध रहे, जबकि उपाध्यक्ष पद के चुनाव में एक बैलेट पत्र बिल्कुल खाली रहने के कारण रद्द कर दिया गया. इस प्रकार से उपाध्यक्ष पद में 30 मत ही वैध पाये गये. डीएम ने सर्वप्रथम जिला पार्षद के सभी 31 सदस्यों को शपथ दिलायी.
उपाध्यक्ष पद को लेकर राजद विधायक हुए आमने-सामने : उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मुख्य दावेदारी बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव की पत्नी सुशीला देवी और संदेश विधायक अरुण यादव की भावह फूलवंती देवी ने पेश की थी, लेकिन अंतत: जीत फूलवंती की हुई. इसको लेकर राजद के दोनों विधायक आमने-सामने दिखे.
जाति-धर्म से ऊपर उठ कर विकास करूंगी : अध्यक्ष
नवनिर्वाचित जिला पर्षद अध्यक्षा आरती देवी ने कहा कि जिले के विकास के लिए जाति व धर्म से ऊपर उठ कर कार्य करूंगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जिले, प्रखंड और क्षेत्र का विकास करने का हरसंभव प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि जो सदस्य वोट दिये और जो नहीं दिये हैं उन सभी के कार्य बिना भेदभाव के किया जायेगा.एक बार फिर किंग मेकर साबित हुए विधायक अरुण
भोजपुर की राजनीति में एक बार फिर किंग मेकर की भूमिका में संदेश के विधायक अरुण कुमार यादव सामने आये हैं. विधायक खेमे ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर कब्जा जमा कर जिले में अपनी बादशाहत कायम की है. इस परिवार का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी दबदबा रहा है. नारायणपुर पंचायत से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, अगिआंव प्रखंड प्रमुख तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर एक साथ कामयाबी हासिल हुई है.
चुनाव में दो विधायकों का कुनबा टूटा
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के चुनाव के कयामत की रात को जदयू विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और बड़हरा विधायक सरोज यादव के समर्थक जिप सदस्यों का कुनबा अचानक टूट गया. इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों को लेकर पिछले कई दिनों से सदस्यों की हुई गोलबंदी अचानक बिखर गयी. दोनों विधायकों के हाथ से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों की कुरसी हाथ से निकल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें