27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की आज होगी ताजपोशी

विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आदेश हुआ जारी अांबेडकर चौक से विद्या भवन परिसर तक लगाये गये 13 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी विद्या भवन परिसर के सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू आरा : जिला पर्षद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी आज होगी. इसको लेकर जिले की राजनीतिक सरगरमी तेज हो […]

विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आदेश हुआ जारी

अांबेडकर चौक से विद्या भवन परिसर तक लगाये गये 13 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
विद्या भवन परिसर के सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू
आरा : जिला पर्षद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी आज होगी. इसको लेकर जिले की राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन ने संयुक्तादेश जारी कर दिया है. इसको लेकर चिह्नित 13 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. वहीं अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने विद्या भवन के सौ मीटर की परिधि में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया है. विद्या भवन परिसर के निदेशक,
डीआरडीए के कार्यालय कक्ष में अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या -06182-221189 है. संपूर्ण विधि व्यवस्था संधारण के लिए वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जेपी कर्ण की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव के आरओ होंगे डीएम : निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा जिला पर्षद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव के पूर्व नवनिर्वाचित 31 जिला पर्षद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के अनुरूप चुनावी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
अध्यक्ष पद के मुख्य मुकाबला अशोक व कमला के बीच होने के आसार : जिला पर्षद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल प्रत्याशियों के लिए आज कयामत की रात है.
इस पद के लिए मुख्य मुकाबला अशोक राम और कमला देवी के बीच होने के आसार व्यक्त किये जा रहे हैं. ऐसे तो इस दौड़ में मीना देवी सहित कई के नाम शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही हैं. इधर उपाध्यक्ष पद की रेस में जगदीशपुर से जीत कर आयीं शीला गुप्ता और माया देवी तथा सुशीला देवी के नाम भी प्रमुखता से लिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें