11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत

पीरो : हसनबाजार ओपी अंतर्गत कातर पशु मेला मैदान के पास आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ घटना के बाद यहां देर तक अफरा-तफरी मची रही़ चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी विजय साह के पुत्र प्रिंस कुमार एवं […]

पीरो : हसनबाजार ओपी अंतर्गत कातर पशु मेला मैदान के पास आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ घटना के बाद यहां देर तक अफरा-तफरी मची रही़ चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी विजय साह के पुत्र प्रिंस कुमार एवं सिकरहटा थाने के नउवां गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र का पुत्र धीरज कुमार का परिवार वर्तमान में पीरो के नया बस पड़ाव में रहता है़

शुक्रवार की सुबह प्रिंस कुमार और धीरज कुमार अपनी बाइक से किसी काम को ले हसनबाजार गये थे़ प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो हसनबाजार से वापस पीरो वापस लौटने के क्रम में कातर मेला मैदान के समीप एक तेज रफ्तार वाहन से चकमा खाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी़ इसी क्रम में सामने से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी़

घटना के बाद ट्रकचालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा़ हालांकि दोनों युवकों को कुचलनेवाला वाहन ट्रक ही था, इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है़ इधर घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिससे कुछ देर तक वहां अफरातफरी मची रही़ घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हसनबाजार ओपी की पुलिस ने मृतकों

ट्रक से कुचल कर…
का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद हसनबाजार पहुंचे बीडीओ मनोरंजन मिश्र ने दोनों मृतक के परिवारों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की तथा अन्य सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें