आरा : दिव्यांगों को नि:शुल्क उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार से सदर प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय जांच व पंजीकरण शिविर प्रारंभ हुआ, जो बुधवार तक होगा. इस शिविर में ब्लाइंड, अस्थिजन्य दिव्यांग, मूकबधिर, सिरेबल पालसीड, हाथ से दिव्यांग लगभग एक सौ से ज्यादा व्यक्तियों की जांच व पंजीकरण किया गया. दिव्यांगों की जांच डॉ आशुतोष कुमार, डॉ कृपा शंकर चौबे, डॉ सोगरा जमाल, डॉ नसर नसीम ने की.
यह जांच शिविर ऐलिमको कानपुर एवं नोडल पदाधिकारी रविशंकर की देख-रेख में आयोजित की गयी. इसके आयोजन में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा शिव कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सामाजिक सुरक्षा नाजिर नंद जी साह, कंप्यूटर ऑपरेटर फिरोज हसन एवं समासेस के सचिव लालमोहन राय ने आवश्यक सहयोग किया. शिविर का आयोजन बुधवार को भी होगा. चयनित सभी दिव्यांगों को 14 जून को नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित विकास पर्व के अवसर वितरित किया जायेगा.