पीएनबी ने 153 महिला समूहों को किया वित्तपोषित
Advertisement
अंगूठे के निशान से निकलेंगे रुपये
पीएनबी ने 153 महिला समूहों को किया वित्तपोषित महाप्रबंधक ने दी बैंक की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की सलाह आरा : पंजाब नेशनल बैंक, आरा मंडल के तत्वावधान में कृष्णगढ़ में जीविका के समूहों का ऋण वितरण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें जीविका द्वारा 153 महिलाओं एवं सहायता समूह को वित्तपोषित किया गया. मौके पर […]
महाप्रबंधक ने दी बैंक की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की सलाह
आरा : पंजाब नेशनल बैंक, आरा मंडल के तत्वावधान में कृष्णगढ़ में जीविका के समूहों का ऋण वितरण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें जीविका द्वारा 153 महिलाओं एवं सहायता समूह को वित्तपोषित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के महाप्रबंधक, बिहार अंचल के राजीव शरण उपस्थित थे. शिविर की अध्यक्षता आरा मंडल प्रमुख राजीव रंजन ने की.
मुख्य अतिथि श्री शरण ने अपने संबोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया तथा उन्हें बैंक से लेन-देन करने व समय से ऋण वापस करने की सलाह दी. मंडल प्रमुख राजीव रंजन ने बैंक की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया तथा आनेवाले समय में इस तरह के और शिविर आयोजित कराने का आश्वासन दिया, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें.
माइक्रो एटीएम का किया गया प्रदर्शन : शिविर में बैंक द्वारा माइक्रो एटीएम का प्रदर्शन किया गया. अधिकारियों ने माइक्रो एटीएम के संबंध में बताया कि इसके माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी किसी बैंक के खाताधारी अपने अंगूठे के निशान से राशि की निकासी कर सकेंगे.
दो नयी एटीएम का उद्घाटन : बिहार अंचल के महाप्रबंधक राजीव शरण पहली बार आरा आये थे. इस क्रम में उन्होंने कृष्णगढ़ व आरा में एसपी कोठी के समीप पीएनबी की नयी एटीएम का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने मंडल कार्यालय
में मुख्य प्रबंधकों व प्रबंधकों की समीक्षा बैठक के दौरान पंजाब नेशनल बैँक की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने की
सलाह दी. बैठक में मौजूद सभी प्रतिभागियों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन उपमंडल प्रमुख मुकेश कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement