जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम समय में प्रचार प्रसार में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोक दी है. वोटरो को अपने पक्ष में करने के लिए हर राजनीतिक दाव पेच आजमा रहे है. डोर टू डोर घूमकर तरह-तरह के वादे के साथ अपने नेक इरादे को जनता के सामने बताने में पीछे रहना उचित नही समझ रहे है. क्षेत्र में हमसे बड़ा समाज सेवा करने वाला कोई प्रत्याशी नहीं है. जनता को बताकर तथा अन्य कई प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने में लगे है.
लेकिन वोटर भी प्रत्याशी से कम चालाक नही हैं प्रत्याशियों को समझाते हुए कहते है रऊआ एने आके काहे के आपन समय बर्बाद कर तनी, ऐने त सब राउरे वोटे बा दोसरा प्रत्याशी के ऐने बहनियो न होइ, जाई आगे देखी इतना बात सुनकर प्रत्याशी ताल ठोककर कहता है तब तो हमको हराने वाला कोई प्रत्याशिये नहीं है. वोटरो की माने तो पंचायत चुनाव मे मतदाता पहले से माइंड मेकॉप कर लिए है की किस प्रत्याशी को वोट देना है. अंतिम समय में बस एक दूसरे को मुर्ख बनाने का सिलसिला जारी है.