जल्द करायी जायेगी उनकी पहचान परेड
Advertisement
पूछताछ के बाद सभी वाहन लुटेरों को भेजा गया जेल
जल्द करायी जायेगी उनकी पहचान परेड आरा : अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के मुख्य सरगना नित्यानंद सिंह सहित सभी छह सदस्यों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. नौ मई को गिरोह के सदस्यों द्वारा लूटी गयी स्काॅर्पियो के चालक गुड्डू श्रीवास्तव से उनकी पहचान परेड करायी जायेगी. विदित हो कि शुक्रवार की रात […]
आरा : अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के मुख्य सरगना नित्यानंद सिंह सहित सभी छह सदस्यों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. नौ मई को गिरोह के सदस्यों द्वारा लूटी गयी स्काॅर्पियो के चालक गुड्डू श्रीवास्तव से उनकी पहचान परेड करायी जायेगी.
विदित हो कि शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़कागांव के पुल के समीप पीछा कर अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इनके पास से लूट की एक स्काॅर्पियो, एक कट्टा, सात मोबाइल, दो कारतूस, छह सिम बरामद हुए थे. इनकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.
कई वाहन लूट कांडों का होगा खुलासा
गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान कई वाहन लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके आधार पर पुलिस इनके पूरे नेटवर्क के खात्मे को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं कई वाहन लूटकांडों का खुलासा भी संभव है.
लो वोल्टेज से मिलेगी निजात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement