पीरो : ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव में बीती रात्रि एक किराना की दुकान में आग लग जाने के कारण दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गये़ बताया जाता है कि सहियारा गांव स्थित ददन रवानी की किराना की दुकान में रात्रि पहर मोमबती की चिनगारी से आग लग गयी़
दुकान में आग की लपटे निकलती देख आसपास मौजूद ग्रामीण वहां जुटे और उनके अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया़ लेकिन इसके पूर्व ददन रवानी की दुकान में रखी नकदी व सामान समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी़