पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत सहेजनी मोड़ के समीप आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर रविवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज गति से आ रही एक इंडिका कार की चपेट में आने के कारण एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी़ इस घटना में साइकिल पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जानकारी के अनुसार कातर गांव निवासी नन्हक रंगरेज के पुत्र मो चांद और मो टीपू साइकिल से हसनबाजार की ओर जा रहे थे़
इसी क्रम में सहेजनी गांव के समीप पीछे से तेज गति से आ रही एक इंडिका कार ने साइकिल में ठोकर मार दी. इस घटना में साइकिल सवार मो चांद इंडिका कार में फंस कर कुछ दूर तक चला गया और उसकी मौत हो गयी़ जबकि साइकिल पर बैठा मो टीपू भी गिर कर जख्मी हो गया़ घटना के बाद इंडिका चालक वाहन को लेकर फरार होने में सफल रहा़ घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया, जबकि जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है़