पीरो : तरारी थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में छापामारी कर क्षेत्र के कुख्यात नाटा पांडेय उर्फ रविशंकर पांडेय को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया़ नाटा पांडेय के पास से पुलिस ने पांच कारतूस भी बरामद किया है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद तरारी पुलिस ने भकुरा गांव में छापामारी कर यह सफलता हासिल की़ बता दें
कि तरारी प्रखंड में 18 मई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है़ जानकारी के अनुसार नाटा पांडेय के खिलाफ पूर्व में भी कई अापराधिक मामले दर्ज हैं और इन मामलों में वह जेल भी जा चुका है़ पुलिस ने गिरफ्तार नाटा पांडेय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है़