आरा : नाट्य संस्था युवानीति द्वारा आयोजित होनेवाले नवांकुर कला महोत्सव कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर रविवार को शिवगंज स्थित दुर्गामंदिर के समीप देशभक्ति का चूरन नामक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. इसका निर्देशन व संचालन राजू कुमार रंजन ने किया. इसके मुख्य वक्ता भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिक ताकतों के द्वारा लोकतांत्रिक ढांचे को नेस्तानाबूद करने की साजिश की जा रही है.
देश के सांस्कृतिक ताने-बाने को कॉरपोरेट घरानों द्वारा रौंदने की तैयारी चल रही है. ऐसे में जनता की संस्कृति को मजबूत करके ही सांप्रदायिक संघी ताकतों को ध्वस्त किया जा सकता है. नाटक में सूर्य प्रकाश, अमित मेहता व हिमांशु ने शानदार अभिनय किया. कार्यक्रम के वार्ड पार्षद सुधा देवी, निद्या देवी, सत्यदेव जी, दीनानाथ सिंह, रवि पटेल, श्रीमन, आलोक, अमरजीत आदि उपस्थित थे.