आरा : प्रमंडल बनाओ माेरचा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में कविवर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता मोरचा के संयोजक कृष्णकांत तिवारी और संचालन उपेंद्र सिंह ने किया. गुरुदेव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए संजय गांधी कॉलेज के प्राचार्य हरेकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि गुरुदेव टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 में बंगाल में हुआ था.
ये कवि, लेखक, उपन्यासकार, चित्रकार, रंगसाज, संगीतकार के साथ-साथ प्रकृति प्रेमी भी थे. इन्हें गुरुदेव की उपाधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दी थी. इनकी चर्चित रचनाओं में काबुलीवाला, पोस्टमास्टर, गीतांजलि, गोरा, घर-द्वार आदि थे. गीतांजलि पर उन्हें विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबेल पुरस्कार मिला था.
कार्यक्रम में प्रभावती देवी, शंभुशरण सिन्हा, रामेश्वर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, मोनू कुमार, रंजन श्रीवास्तव, बुद्धदेव यादव, गोलू कुमार, अवध जी आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता नित्यानंद सिंह ने किया.