आशंका. छह घंटे तक जाम रहा आरा-बक्सर हाइवे
Advertisement
छात्र का शव मिलने से सनसनी
आशंका. छह घंटे तक जाम रहा आरा-बक्सर हाइवे हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण मंगलवार की सुबह पोखरे से एक किशोर का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ हत्या की आशंका को लेकर लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर […]
हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
मंगलवार की सुबह पोखरे से एक किशोर का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ हत्या की आशंका को लेकर लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी़
बिहिया/शाहपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा महादेव मंदिर के पोखरे में मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ मामले की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की़ ग्रामीणों द्वारा किशोर की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के रंदाडीह गांव निवासी नवमी भगत के पुत्र सौरभ कुमार (14 वर्ष) के रूप में की गयी़ मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गये और किशोर की हत्या की आशंका को लेकर शाहपुर नगर स्थित हाइ स्कूल के समीप आरा-बक्सर एनएच 84 को जाम कर दिया़
जाम को लेकर सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ं आक्रोशित ग्रामीण घटना को लेकर कार्रवाई करने और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़ मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद व एसडीपीओ द्वारिका पाल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया,
परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे़ सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को शव को भी नहीं उठाने दिया, जिससे अफरा-तफरी मची रही़ बाद में अधिकारियों के काफी मान- मनौव्वल और आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और छह घंटे बाद जाम हटाया गया, तब जाकर यातायात परिचालन सामान्य हो पाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement