आरा : गुरुवार को द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने संबंधित दंडाधिकारियों को कड़ा निर्देश जारी किया है़
Advertisement
चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
आरा : गुरुवार को द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने संबंधित दंडाधिकारियों को कड़ा निर्देश जारी किया है़ द्वितीय चरण के बिहिया व शाहपुर में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने स्पष्ट […]
द्वितीय चरण के बिहिया व शाहपुर में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि पंचायत चुनाव को हल्के में न लेते हुए इसकी गंभीरता को पहचान कर कड़ा कदम उठाना आवश्यक है़ उन्होंने सुपर जोनल एवं जोनल दंडाधिकारी तथा वरीय प्रभारी पदाधिकारी को हिदायत दिया कि मतदान गंभीरतापूर्वक निरीक्षण करे़ं
महादलित टोले एवं कमजोर पॉकेट एवं भेद्य क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए एरिया डोमिनेशन का कार्य कराएं. द्वितीय चरण का चुनाव हर हाल में हिंसारहित एवं भयमुक्त वातावरण में कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है़ मालूम हो कि गत दिन हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अपने कड़े तेवर का परिचय देते हुए कहा था कि वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाएं.
साथ ही उपद्रवियों पर जीरो टॉलरेंस का बरताव करते हुए उनके साथ कड़ाई से पेश आये और कड़ा एक्शन ले़, जिससे उनके मनसूबों पर पानी फिर सके़ वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि हर हाल में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए़ जिला प्रशासन द्वारा द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मतदाताओं को भरोसा दिया गया है कि सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गयी है ताकि मतदाता निर्भीक रूप भयरहित मतदान में हिस्सा ले सके़ं
बिहिया में 108028 एवं शाहपुर में 152085 मतदाता मतदान में लेगे हिस्सा
गुरुवार को होनेवाले चुनाव में बिहिया प्रखंड में वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी, 14 जोनल दंडाधिकारी तथा 66 पीसीसीपी दंडाधिकारी चुनाव कार्य को अंजाम देंगे़ कुल 200 मतदान केंद्र तथा 108 भवन एवं 14 पंचायतों में मतदान होगा़ इसमें 60256 पुरुष मतदाता, 47766 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता सहित कुल 108028 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे़
प्राथमिक विद्यालय फिनंगी, उतरी भाग मतदान केंद्र संख्या 130 पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है़ प्राथमिक विद्यालय, वरूणा मतदान केंद्र संख्या 87 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है़ बिहिया प्रखंड में 200 पीठासीन पदाधिकारी, 200-200 पी वन, पी टू एवं पी थ्री चुनाव कर्मी लगाये गये है़ं
वहीं शाहपुर में वरीय प्रभारी पदाधिकारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 8 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 20 जोनल दंडाधिकारी तथा 97 पीसीसीपी दंडाधिकारी चुनाव कार्य में लगाये गये है़ं 312 मतदान केंद्र तथा 140 भवन एवं 20 पंचायतों तथा 284 वार्ड वाले शाहपुर प्रखंड में 89254 पुरुष, 85829 महिला एवं 2 अन्य मतदाता सहित कुल 152085 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे़
मध्य विद्यालय, बिलौटी मतदान केंद्र संख्या 185 पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है़
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भरौली मतदान केंद्र संख्या 88 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है़ इस प्रखंड में 312 पीठासीन पदाधिकारी , 312-312 पी वन, पी टू एवं पी थ्री चुनाव कर्मी लगाये गये है़ं
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से कराया जा रहा अनुपालन
जिले में आदर्श आचारसंहिता का अनुपालन सख्ति से कराया जा रहा है़ प्रशासन द्वारा इसको लेकर आवश्यक कदम भी उठाये गये है़ं अब तक लगभग 50 प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज कराये जा चुके है़ं असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगभग 16 हजार से अधिक व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है़
लगभग 35000 लीटर शराब जब्त की गयी है़ वाहन चेकिंग में 76 हजार 400 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है़ 1699 शस्त्र अनुज्ञप्ति का सत्यापन किया गया है़ 380 शस्त्र जमा कराये गये है़ं भेद्य क्षेत्र के अंतर्गत 272 लोगों की पहचान की गयी है तथा उन पर निरोधात्मक कार्रवाई भी हुई है़ 6922 व्यक्तियों को वाउंड-डाउन कराया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement