आरा : श्री देव कुमार जैन प्राच्य शोध संस्थान एवं राष्ट्रीय पांडूलिपी मिशन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के द्वारा स्थानीय श्री जैन सिद्घांत भवन जेल रोड में हस्तलिखित पांडुलिपियों की भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन विधायक डॉ अनवर आलम, डॉ सबिता रूंगटा एवं डॉ शैलजा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ बतादें कि भगवान महावीर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में ताडपत्रिय , चिन्हित एवं ग्रंथों को लोगे के दशानार्थ लगाया गया है़ जो 25 अप्रैल तक रहेगी़ प्रदर्शनी के संयोजक प्रशांत कुमार जैन ने बताया कि देश में पांडुलिपियों का विशाल भंडार है,
परंतु लोग इसके प्रति जागरूक नहीं है़ प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को इस अमुल्य धरोहर के प्रति उसके महत्व बचाओं एवं उचित रख रखाव एवं सरंक्षण के बारे में जानकारी देना है़ ताकि तेजी से नष्ट होती जा रही अपनी इस राष्ट्रीय धरोहर को भविष्य के लिए बचाया जा सके़ विधायक डॉ अनवर आलम ने विशाल ग्रांथ भंडार की प्रशंसा की़ उन्होंने अपने स्तर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया़ डॉ सबीता रूंगटा एवं शैलजा सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए कमेटी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया़ धन्यवाद ज्ञापन डॉ राकेंद्र चंद्र जैन ने किया़क कार्यक्रम में डॉ राकेंद्र चंद्र जैन, पद्म राज जैन, विभोर जैन, देवांश जैन, विवेक जैन, मनीष जैन, सर्वेष जैन, निलेश जैन, ज्योति प्रकाश जैन, सदन जी, अजय जैन, शिव प्रसाद चौरसिया आदि थे़