बिहिया़ : नगर पंचायत बिहिया स्थित यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक कार्यक्रम कर आर्थिक रूप से कमजोर 15 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन किया गया़ इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ कमलेश कुमार सिंह व बीइओ सतेंद्र कुमार ने ऐसे बच्चों का नामांकन लिये जाने पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह की सराहना की़ अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रत्येक निजी विद्यालयों द्वारा हर साल नि:शुल्क नामांकन व पढ़ाई का प्रबंध करना है,
जो कि इस विद्यालय के द्वारा विगत चार वर्षों से किया जा रहा है जो कि काबिले तारीफ है़ बताया जाता है कि शिक्षा का अधिकार नियम के तहत निजी विद्यालयों में कुल सीट का 25 फीसदी नामांकन व पढ़ाई का प्रबंध आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों का किया जाना है, परंतु अधिकतर विद्यालयों द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है़
वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि उनके विद्यालय द्वारा ऐसे बच्चों को विगत चार वर्षों से नामांकन व पढ़ाई कराया जा रहा है, परंतु इसके एवज में सरकार से मिलनेवाली आर्थिक सहायता आज तक उनके विद्यालय को नहीं दी गयी है़