27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के नारों से राममय हुआ शहर

आस्था. रामनवमी शोभायात्रा में निकाली गयी विभिन्न जगहों से झांकियां आरा : श्रीराम नवमी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संतश्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में शुक्रवार को श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसके पूर्व रामगढ़िया स्थित राम मंदिर प्रांगण में मुख्य रथ में विराजमान भगवान राम, माता […]

आस्था. रामनवमी शोभायात्रा में निकाली गयी विभिन्न जगहों से झांकियां
आरा : श्रीराम नवमी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संतश्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में शुक्रवार को श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
इसके पूर्व रामगढ़िया स्थित राम मंदिर प्रांगण में मुख्य रथ में विराजमान भगवान राम, माता जानकी, भ्राता लक्ष्मण और रामभक्त हनुमान की प्रतिमा के साथ ही परम पूज्य संतश्री शिवनाथ दास ही की पूजा-अर्चना और महाआरती की गयी. इसके पश्चात ढोल-नगाड़ों, हाथी-घोड़े व बाजे-गाजे के साथ हजारों रामभक्तों के जय श्रीराम, जय बजरंग बली, जय शिवनाथ दास जी महाराज की गगनभेदी नारों के बीच शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. यह भव्य शोभा यात्रा रामगढ़िया से निकलकर बड़ी मस्जिद, आरण्य देवी रोड, गोपाली चौक, जेल रोड, सदर अस्पताल रोड, महादेवा, चित्रटोली रोड, टाउन थाना रोड, डीटी रोड, रमना मैदान, महावीर टोला, करमन टोला, नवादा थाना, पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड, एसपी कोठी रोड, ब्लॉक रोड, पकडी चौक, जज कोठी रोड होते हुए रमना मैदान में पहुंची.
रमना मैदान में पहुंचने के बाद शोभा यात्रा सभा में तब्दील हो गयी. इस भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने में समिति के महासचिव शंभु चौरसिया, कोषाध्यक्ष गोकुल सिंह, बीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रचार प्रमुख सरोज पांडेय, अनिल जी रंगोली, शहर सजावट प्रमुख बादल जालान, बजरंगी दास, अभिमन्यु सिंह राजपूत, बसंत कुमार गुप्ता, सुनील सिंह, सुरक्षा प्रमुख राजेश्वर पासवान, रामदास जी, राजेंद्र सिंह, मीडिया प्रमुख संजीव कुमार, मृज्युंजय भारद्वाज, अधिवक्ता सच्चू जी, सरनधारी आजाद, राजेंद्र जी सहित केंद्रीय समिति के सभी सदस्य भरपुर सहयोग प्रदान किया.शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों की जय श्रीराम की गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंज उठा.
शहर की सभी सड़कों पर राम भक्तों की टोली जय श्रीराम के नारे लगाते फिर रही थी. नारो में जय श्रीराम के साथ ही अयोध्या करती है पुकार, राम मंदिर वहीं बनायेंगे आदि नारे लगा रहे थे, जबकि कहीं-कहीं तलवार बाजी भी की जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों को श्रीराम के पोस्टर व बैनर से पाट दिया गया था. इससे लग रहा था कि पूरा शहर श्रीराम लहर में डूब गया है. श्रीराम रथ शोभायात्रा के दर्शन के लिए हजारों नर,-नारी, बच्चे-वृद्ध, युवक-युवतियां आदि श्रद्धालु भक्त अपने घरों के छतों, भवनों पर चढ़ कर इसका दर्शन कर रहे थे. वहीं सड़कों के किनारे हजारों श्रद्धालु भक्त घंटों दर्शन के लिए खड़े रहे.
राम भक्तों की सेवा में लगे सैकड़ों स्टॉल : शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों का शहर में खूब स्वागत किया गया. विभिन्न संस्थाओं व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा जगह-जगह पर खाने व पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. इसमें गोपाली चौक पर मुस्लिम संस्था अलखिदमत की ओर से शरबत की व्यवस्था की गयी थी.
इसी तरह जैन मिष्ठान भंडार ने मोरब्बा व शर्बत, पुरुषोतम बुक्स एंड स्टेशनरी के पुरुषोतम कुमार, रवि, सूरज आदि एवं साईं स्टेशनरीज की ओर से सभी मोरब्बा व पेयजल के स्टॉल लगाये थे. भोजपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में राम भक्तों को शरबत, फल, मिठाई खिलायी गयी. इनके सहकर्मी के रूप में बिरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र दूबे, विकास भारद्वाज आदि थे. इनके अलावे भी सैकड़ों संस्थाओं के द्वारा भी स्टॉल लगाये गये थे.
पुष्प वर्षा कर श्रीराम रथ का हुआ स्वागत : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों नर – नारी ने भव्य श्रीराम रथ शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. पुष्प वर्षा से सड़कों पर पुष्प बिछ गयी और लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत कर रहे थे.
विधायक डॉ अनवर आलम भी हुए शामिल : आरा के राजद विधायक डॉ अनवर आलम, जदूय जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, अमित केशरी, चंद्र भानू गुप्ता, दीपक अकेला, कांतू यादव आदि ने महादेवा रोड में शोभायात्रा का स्वागत किया और रामभक्तों के साथ शोभा यात्रा में शामिल होकर नगर भ्रमण किया. इस मौके पर कहा कि आदर्श पुरुषोतम भगवान राम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं. इनके आदर्शों पर चलकर सुंदर समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने सभी से भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
भाजपा नेताओं ने किया शोभा यात्रा का स्वागत : आरा सांसद आरके सिंह, पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा रामगढ़िया में रामनवमी शोभा का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम आदर्श स्थापित कर मर्यादा पुरुषोतम कहलाने के योग्य बने. इसलिए महिला-पुरुष को अपने कर्म के अनुसार कार्य करना चाहिए. इस मौके पर केंद्रीय नेता संजय जोशी, ई धीरेंद्र सिंह, प्रतिमा सिंह, निवेदिता सिंह, डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रजापति, अशोक श्रीवास्तव, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, सीडी शर्मा, सूर्यकांत सिंह, विजय सिंह, कौशल विद्यार्थी, बलराम सिंह आदि शामिल थे.
बेगमपुर के युवकों ने स्वच्छता को लेकर निकाली झांकी : शहर के बेगमपुर के युवकों ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग तरीके की झांकी निकाली. इसमें शामिल युवक हाथों में झाडू़ लेकर सड़कों की सफाई करते चल रहे थे, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की और लोगों की नजरें अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे.
बाइक सवार राम भक्तों ने शहर में मचायी धूम : बाइक सवार राम भक्तों ने हाथों में झंडे व तलवार लेकर शहर में खूब धूम मचायी. दस-बीस, पच्चीस-पचास के समूह में बाइक सवार राम भक्तों ने शहर की गली-गली में जय श्रीराम के नारों से हंगामे-सा माहौल कायम कर रहे थे. कभी इतनी तेज रफ्तार में चला रहे थे, तो लगता था कि कोई अनहोनी न हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें